in

फिल्मों में रही फ्लॉप, फिर ‘क्योंकि सास भी बहू थी’ से हुई फेमस, सुपरस्टार से रचाई शादी, 18 साल तक औलाद को तड़पी Latest Entertainment News

फिल्मों में रही फ्लॉप, फिर ‘क्योंकि सास भी बहू थी’ से हुई फेमस, सुपरस्टार से रचाई शादी, 18 साल तक औलाद को तड़पी Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर लौट आया है जहां स्मृति ईरानी तुलसी के रूप में फिर से दिखेंगी. चलिए आज आपको इस सीरियल से फेमस होने वाली उस एक्ट्रेस से मिलवाते हैं जिन्होंने असल जिंदगी में सुपरस्टार हीरो से …और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • एक बार फिर क्योंकि सास भी कभी बहू लौट आया है
  • जहां स्मृति ईरानी फिर से तुलसी के रूप में नजर आएंगी
  • चलिए शो की एक ऐसी एक्ट्रेस से मिलवाते हैं जिन्होंने बड़ा खास रोल प्ले किया था
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी ‘ सीरियल एक एक बार फिर चर्चा में हैं. एकता कपूर कई सालों के बाद इसे फिर से लाई हैं. जिसमें तुलसी के रूप में स्मृति ईरानी की फिर से वापसी हुई है. एकता कपूर के ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी ‘ सीरियल ने साल 2000 में कई चेहरों को पहचान दी थी. इसके बाद तो कलाकारों की किस्मत ही बदल गई थी. ऐसा ही एक नाम शिल्पा सकलानी.

शिल्पा सकलानी ने एकता कपूर के शो में गंगा का रोल प्ले किया था. लोगों को ये किरदार खूब पसंद आया था और शिल्पा के करियर को भी नई दिशा मिली थी. इसके बाद तो उन्होंने भी कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

कई इंटरव्यू में शिल्पा सकलानी इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं कि एकता कपूर के सीरियल ने उन्हें काम ही नहीं बल्कि पहचान भी दी. उन्हें आज भी अच्छे से याद है कि उस शो के बाद लोग कैसे उन्हें घूर घूर कर देखते हैं. आज भी कुछ तो उन्हें गंगा ही बुलाते हैं.

शिल्पा सकलानी के पति
शिल्पा सकलानी असल जिंदगी में सुपरस्टार हीरो की प्तनी हैं. जी हां, शाहरुख खान और महिमा चौधरी की परदेस में काम कर चुके अपूर्वा अग्निहोत्री और शिल्पा मियां बीवी हैं. दोनों ने साल 2004 में शादी की थी और आज तक दोनों साथ हैं.

View this post on Instagram



[ad_2]
फिल्मों में रही फ्लॉप, फिर ‘क्योंकि सास भी बहू थी’ से हुई फेमस, सुपरस्टार से रचाई शादी, 18 साल तक औलाद को तड़पी

बाज की नजर चीते सी छलांग…, ‘सुपरमैन’ बनी राधा यादव ने हवा में पकड़ा कमाल का कैच; वीडियो वायरल Today Sports News

बाज की नजर चीते सी छलांग…, ‘सुपरमैन’ बनी राधा यादव ने हवा में पकड़ा कमाल का कैच; वीडियो वायरल Today Sports News

मर्सिडीज-बेंज की कारें भारत में सितंबर से 1-1.5% महंगी मिलेंगी:  कंपनी ने इस साल तीसरी बार कीमतें बढ़ाईं, इससे पहले जुलाई-जनवरी में दाम बढ़े थे Today Tech News

मर्सिडीज-बेंज की कारें भारत में सितंबर से 1-1.5% महंगी मिलेंगी: कंपनी ने इस साल तीसरी बार कीमतें बढ़ाईं, इससे पहले जुलाई-जनवरी में दाम बढ़े थे Today Tech News