in

आंखों के सामने सब्जियां बर्बाद होते देख टूट गया किसान, रो-रोकर कह रहा- बारिश ने बिगाड़ दिया सारा गणित Haryana News & Updates

आंखों के सामने सब्जियां बर्बाद होते देख टूट गया किसान, रो-रोकर कह रहा- बारिश ने बिगाड़ दिया सारा गणित Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Haryana News: बारिश ने फरीदाबाद के किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. डीग गांव में सब्जी की खेती करने वाले पन्ना लाल की फसल का बड़ा हिस्सा खेत में ही सड़ गया. मंडी में भी दाम नहीं मिल रहे जबकि बाजार में सब्ज…और पढ़ें

फरीदाबाद: फरीदाबाद में इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. बाजार में लौकी, तोरी, भिंडी, ककड़ी जैसी हरी सब्जियां पहले से दोगुने दामों पर बिक रही हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है लगातार हो रही बारिश. इससे खेतों में खड़ी सब्जियां गल रही हैं और किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. खेतों से सब्जी निकल भी रही है तो मंडी में सही दाम नहीं मिल पा रहा, जबकि ग्राहक दुकानों पर महंगी सब्जी खरीदने को मजबूर हैं.

फरीदाबाद के डीग गांव में बड़ी संख्या में किसान सब्जी की खेती करते हैं. इनमें से अधिकतर खेत मजदूरी या बटाई पर लेकर खेती कर रहे हैं. खेतों में दिन-रात मेहनत करने के बावजूद उन्हें उतना मुनाफा नहीं मिल पा रहा जितनी मेहनत वो करते हैं. बरसात के मौसम ने हालात और खराब कर दिए हैं.

Local18 से बातचीत में मायूस चेहरे के साथ किसान पन्ना लाल ने बताया कि वो बिहार के मोतिहारी जिले से हैं. पहली बार फरीदाबाद में खेती कर रहे हैं. उन्होंने खेत बटाई पर लिया हुआ है, जिसमें मालिक को फसल का आधा हिस्सा देना होता है. पन्ना लाल ने बताया कि खेत में बोड़ी, लौकी, तोरी, भिंडी और ककड़ी की खेती की है. करीब 2 से ढाई किला में सब्जी उगाई है जिस पर अब तक लगभग 70 हजार रुपये की लागत आ चुकी है.

उन्होंने कहा कि सब्जी की बुवाई से पहले खेत की दो बार जुताई की गई. सभी फसलों में दो-दो बार जुताई की जरूरत पड़ी. सिंचाई हर एक हफ्ते में करनी पड़ती है. बीज के बारे में बात करें तो भिंडी के लिए 3.5 किलो लौकी के लिए 1 किलो, तोरी के लिए आधा किलो, ककड़ी के लिए 250 ग्राम और बोड़ी के लिए 250 ग्राम बीज डाला गया. अगर मंडी में लौकी 30-35 रुपये किलो बिके तभी कुछ मुनाफा होता है. मगर, जब मंडी रेट दुकानों से 10 रुपये कम होता है तो फायदा नहीं के बराबर रहता है.

उन्होंने रोते हुए कहा कि बारिश ने फसल को नुकसान पहुंचा दिया है. कई सब्जियां खेत में ही सड़ गई हैं. ऐसे में अब परिवार का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो गया है. पन्ना लाल ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई पांचवीं तक की है और बिहार में भी खेती करते रहे हैं, लेकिन फरीदाबाद में मौसम और मंडी के हालात ने पहली ही बार में उन्हें बड़ा झटका दिया है.

homeharyana

आंखों के सामने सब्जियां बर्बाद होते देख टूट गया किसान, कह रहा- ये बारिश…

[ad_2]

ईरान के राष्ट्रपति इजराइली हमले में घायल हुए थे:  मीटिंग के दौरान इजराइली सेना ने 6 मिसाइलें दागीं, इमरजेंसी गेट से भागे Today World News

ईरान के राष्ट्रपति इजराइली हमले में घायल हुए थे: मीटिंग के दौरान इजराइली सेना ने 6 मिसाइलें दागीं, इमरजेंसी गेट से भागे Today World News

शेयर बाजार के लिए 15 जुलाई की तारीख अहम:  ट्रेडर्स को हाई-अलर्ट पर रहना चाहिए, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल Business News & Hub

शेयर बाजार के लिए 15 जुलाई की तारीख अहम: ट्रेडर्स को हाई-अलर्ट पर रहना चाहिए, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल Business News & Hub