{“_id”:”687358086d5206e53e0439ba”,”slug”:”the-woman-was-found-alone-at-railway-station-and-harassment-accused-did-not-know-each-other-in-panipat-2025-07-13″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रेलवे स्टेशन पर दरिंदगी: महिला संग पांच लोगों की हैवानियत की हदें पार, रेलवे तकनीशियन भी शामिल; SIT का खुलासा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : AI Generated
विस्तार
पानीपत की एक महिला के साथ कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जीआरपी की एसआईटी ने खुलासा कर दिया। रेलवे तकनीशियन भजनलाल और दूसरे आरोपी शिवम को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
Trending Videos
एसआईटी दोनों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की जानकारी ले रही है। प्रथम दृष्टया में सामने आया कि आरोपी एक-दूसरे को पहले से नहीं जानते थे। उन्होंने महिला को अकेली पाकर दुष्कर्म किया। सभी आरोपियों ने बाद में मिलकर महिला को दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया।
वह सोनीपत रेलवे स्टेशन पर उतर गई थी। जहां रेलवे ट्रैक की कैंची में फंसकर उनका पैर कट गया था। एसआईटी ने दोनों आरोपियों के डीएनए सैंपल भी जांच को भेजे हैं।
जीआरपी की एसआईटी ने दोनों आरोपियों रेलवे के तकनीशिन भजनलाल निवासी टोहाना फतेहाबाद और दूसरे आरोपी शिवम निवासी जलाला करनाल को शनिवार को कुरुक्षेत्र से पानीपत लेकर आई। दोनों को जिला कोर्ट में पेश किया।
[ad_2]
रेलवे स्टेशन पर दरिंदगी: महिला संग पांच लोगों की हैवानियत की हदें पार, रेलवे तकनीशियन भी शामिल; SIT का खुलासा