in

अश्वनी शर्मा ने संभाला पंजाब ‌BJP कार्यकारी अध्यक्ष पद: चंडीगढ़ में हुआ कार्यक्रम, सुनील जाखड़ और कई दिग्गज नेता रहे मौजूद – Punjab News Chandigarh News Updates

अश्वनी शर्मा ने संभाला पंजाब ‌BJP कार्यकारी अध्यक्ष पद:  चंडीगढ़ में हुआ कार्यक्रम, सुनील जाखड़ और कई दिग्गज नेता रहे मौजूद – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब बीजेपी के कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा ने संभाली जिम्मेदारी।

पंजाब भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने आज, 13 जुलाई को औपचारिक रूप से अपना पदभार संभाल लिया। इस अवसर पर चंडीगढ़ में पार्टी की ओर से एक भव्य समागम आयोजित किया गया, जिसमें पंजाब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री

.

कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़, केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी व पूर्व सांसद महारानी परनीत कौर, राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू, पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, और चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष सहित कई अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

अश्वनी शर्मा पूर्व में भी दो बार पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं और फिलहाल पठानकोट से विधायक हैं। संगठनात्मक अनुभव को देखते हुए उन्हें एक बार फिर यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सात को मिली थी प्रधान पद की जिम्मेदारी

अश्वनी शर्मा को 7 जुलाई को पार्टी ने कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था। वह पठानकोट से विधायक हैं और इससे पहले दो बार पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं। संगठनात्मक अनुभव के साथ-साथ वह 2022 के मुश्किल चुनाव में भी जीत हासिल करने वाले चुनिंदा नेताओं में शामिल रहे, जब आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत मिला था।

अब जबकि 2027 के विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, पार्टी ने उन्हें फिर से कमान देकर संगठन में मजबूती और एकजुटता लाने की कोशिश की है। पार्टी को उम्मीद है कि अश्वनी शर्मा के अनुभव से बीजेपी को पंजाब में नया राजनीतिक संतुलन बनाने में मदद मिलेगी।

भाजपा पंजाब के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष श्री अश्विनी शर्मा ने भाजपा राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष से मुलाकात करते हुए।

नई जिम्मेदारी मिलते ही दिग्गज नेताओं से मिले

अश्वनी शर्मा को जैसे ही कार्यकारी प्रधान की जिम्मेदारी मिली, उसी दिन से वह सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने बीजेपी के कई सीनियर नेताओं के घर जाकर मुलाकात की। वहीं गत दिवस उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष से मुलाकात की। साथ ही संगठन की मजबूती और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा की।

इसके अलावा, 10 दिसंबर को शुरू हुए पंजाब विधानसभा के सत्र में भी शामिल हुए हैं। वह पार्टी ऑफिस में भी पहुंचे थे। इस दौरान वह प्रधान सुनील जाखड़ के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। हालांकि, मीडिया के सवालों से पहले ही जाखड़ ने अश्वनी शर्मा को गले लगा दिया और कहा कि अब आपको आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा।

[ad_2]
अश्वनी शर्मा ने संभाला पंजाब ‌BJP कार्यकारी अध्यक्ष पद: चंडीगढ़ में हुआ कार्यक्रम, सुनील जाखड़ और कई दिग्गज नेता रहे मौजूद – Punjab News

राधिका मर्डर केस में नया मोड़: बेस्ट फ्रेंड ने इंस्टा पर बताई चौंकाने वाली सच्चाई, वीडियो जारी कर किए खुलासे  Latest Haryana News

राधिका मर्डर केस में नया मोड़: बेस्ट फ्रेंड ने इंस्टा पर बताई चौंकाने वाली सच्चाई, वीडियो जारी कर किए खुलासे Latest Haryana News

Fatehabad News: बांग्लादेशियों की खंगाली जाएगी हिस्ट्री  Haryana Circle News

Fatehabad News: बांग्लादेशियों की खंगाली जाएगी हिस्ट्री Haryana Circle News