in

क्या आपके PF अकाउंट में आया ब्याज का पैसा? इस तरीके से मिनटों में चेक करें बैलेंस Business News & Hub

क्या आपके PF अकाउंट में आया ब्याज का पैसा? इस तरीके से मिनटों में चेक करें बैलेंस Business News & Hub

PF Interest: देशभर के वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए खुशखरी है. सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए 96.51 परसेंट कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) अकाउंट में निर्धारित समय से पहले ही 8.25 परसेंट का ब्याज दर जमा करा दिया है. सरकार ने 22 मई, 2025 में चालू वित्त वर्ष के लिए 8.25 परसेंट का इंटरेस्ट रेट तय किया था. पहले के मुकाबले ब्याज जमा कराने की प्रक्रिया में तेजी आई है. जहां पहले के सालों में अगस्त से दिसंबर के बीच PF का इंटरेस्ट अकाउंट में जमा कराया जाता था. वहीं, इस बार यह प्रक्रिया जून में ही शुरू हो गई थी. 

करोड़ों सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में भेजे गए पैसे

केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया के मुताबिक, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) इस हफ्ते के आखिर तक शेष राशि जमा करने का काम पूरा कर लेगा, जिससे देश भर के करोड़ों कर्मचारियों को लाभ होगा. इसका मतलब है कि अगर आप एक कामकाजी पेशेवर हैं और आपका पीएफ अकाउंट है, तो हो सकता है कि आपकी नवीनतम ब्याज की किस्त पहले ही जमा हो चुकी हो या जल्द ही जमा हो जाएगी.

उन्होंने बताया, ”इस साल वित्त वर्ष 2025 के लिए 33.56 करोड़ खातों वाले 13.88 लाख कंपनियों के लिए सालाना खाता अपडेट किया जाना था, जिसमें से 8 जुलाई तक 13.86 लाख कंपनियों के 32.39 करोड़ खातों में 8.25 परसेंट की दर से ब्याज का पैसा जमा किया जा चुका है. यानी कि 99.9 परसेंट कंपनियों और 96.51 परसेंट कर्मचारियों के लिए वार्षिक खातों को अपडेट करने का काम पूरा हो चुका है.”

कैसे चेक करें बैलेंस? 

EPFO पोर्टल पर जाकर ‘Our Service’सेक्शन के ‘For Employees’ वाले कैटेगरी पर क्लिक करें. अब Member Passbook सिलेक्ट करने के बाद अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें. बैलेंस स्क्रीन पर दिख जाएगा. 

बैलेंस चेक करने का एक और आसान तरीका है. आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN टाइप कर 7738299899 पर सेंड कर दें. आपको SMS के जरिए PF बैलेंस की जानकारी दे दी जाएगी. 

एक और तरीका यह है कि आप पहले UMANG App डाउनलोड करें. All Services सिलेक्ट कर पासबुक चेक करें, बैलेंस का पता लग जाएगा. 

9966044425 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से फोन करें. दो घंटी बजने के बाद आपका फोन अपने आप ही डिस्कनेक्ट हो जाएगा. मिनटों में आपको आपके पीएफ बैलेंस की जानकारी दे दी जाएगी. इस कॉल के पैसे नहीं लगेंगे. 

 

ये भी पढ़ें: 

अंबानी की कंपनी RIL 18 जुलाई को करेगी पहली तिमाही के नतीजे का ऐलान, इतने प्रॉफिट की है उम्मीद


Source: https://www.abplive.com/business/government-deposited-interest-rate-of-8-25-percent-of-employees-provident-fund-accounts-for-the-financial-year-2024-25-ahead-of-schedule-2978328

सुबह-सुबह पिएं पपीते का जूस, सेहत को मिलेगा फायदा और स्किन होगी चमकदार Health Updates

सुबह-सुबह पिएं पपीते का जूस, सेहत को मिलेगा फायदा और स्किन होगी चमकदार Health Updates

मिलेनियम सिटी को बारिश के पानी से 2026 में मिलेगी निजात  Latest Haryana News

मिलेनियम सिटी को बारिश के पानी से 2026 में मिलेगी निजात Latest Haryana News