{“_id”:”6872b0139616a9c241057667″,”slug”:”policemen-deployed-in-two-schools-after-the-murder-of-the-school-operator-hisar-news-c-21-hsr1020-665999-2025-07-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: स्कूल संचालक की हत्या के बाद दो स्कूलों में पुलिसकर्मी तैनात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बास। करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल संचालक जगबीर पानू की हत्या के बाद उनके परिजनों ने शनिवार को हांसी के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन से मुलाकात कर सुरक्षा की मांगी। एसपी ने सुरक्षा का आश्वासन देते हुए करतार मेमोरियल स्कूल बास व नजदीकी नव चेतना विद्या मंदिर हाई स्कूल पुट्ठी में दो-दो पुलिसकर्मी तैनात कर दिए। इसके साथ ही क्षेत्र में बास थाना पुलिस की पीसीआर को नियमित गश्त करने को कहा गया है। जगबीर पानू (52) की स्कूल के ही चार छात्रों ने 10 जुलाई को चाकू मारकर हत्या कर दी थी। 11 जुलाई को पुलिस ने चारों को मुंढाल बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था। इसके बाद देर रात फरीदाबाद स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया।
Trending Videos
[ad_2]
Hisar News: स्कूल संचालक की हत्या के बाद दो स्कूलों में पुलिसकर्मी तैनात