in

Sirsa News: रिटायर्ड कर्मचारियों ने बैठक कर मांगों और समस्याओं पर की चर्चा Latest Haryana News

Sirsa News: रिटायर्ड कर्मचारियों ने बैठक कर मांगों और समस्याओं पर की चर्चा Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा

Updated Sat, 12 Jul 2025 11:30 PM IST


डबवाली। बैठक के बाद पोधरोपण करते हुए रिटायर्ड कर्मचारी। संवाद


loader



डबवाली।

Trending Videos

रिटायर्ड कर्मचारी संघ की बैठक शनिवार को सिरसा रोड पर स्थित गुरु गोबिंद सिंह खेल स्टेडियम में प्रधान सुखवंत चीमा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि 15 जुलाई को सिरसा में उपायुक्त कार्यालय के बाहर किए जा रहे धरना प्रदर्शन में डबवाली से भी रिटायर्ड कर्मचारी भाग लेने सिरसा जाएंगे।

चीमा ने कहा कि सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांगों को लंबे समय से अनदेखा किया जा रहा है इसलिए धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर रिटायर्ड कर्मचारी अपनी आवाज बुलंद करेंगे। मांगों पर बोलते हुए सुखवंत सिंह चीमा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संसद में पास किया गया नया वित्त विधेयक-2025 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वेतन संशोधन के लाभ से वंचित करता है। यह सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ अन्याय है।

उन्होंने मांग की कि सरकार केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की तरह 65, 70, 75 वर्ष की आयु पार करने पर क्रमश: पेंशन में 10, 15, 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी लागू करे ताकि रिटायर्ड कर्मचारी अच्छा जीवन गुजार सकें। पेंशन की आय को टैक्स मुक्त किया जाए। जैसे मेडिकल सुविधा बहुत महंगी हो गई है इसलिए मेडिकल भत्ता 3000 रुपये किया जाए। सभी बीमारियों के लिए कैशलेस मेडिकल सुविधा प्रदान की जाए। गुरतेज सिंह पीजीटी ने कहा कि रिटायर्ड कर्मचारियों को रेलगाड़ियों में किराये में 50 प्रतिशत छूट मिलती थी जोकि बंद कर दी गई है इसे दोबारा बहाल किया जाए।

खेल स्टेडियम में किया पौधरोपण

रिटायर्ड कर्मचारियों ने चेयरमैन निर्मल सिंह सुंधा की ओर से लाए गए फलदार व औषधीय पौधे स्टेडियम में लगाए व उनकी देखभाल का संकल्प भी लिया। निर्मल सिंह ने कहा कि भावी पीढ़ियों के लिए शुद्ध वातावरण सुनिश्चित करने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगा कर उनका पालन पोषण करना बहुत जस्री है। इस अवसर पर हरियाली ग्रुप की ओर से निर्मल सिंह सुंधा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

[ad_2]
Sirsa News: रिटायर्ड कर्मचारियों ने बैठक कर मांगों और समस्याओं पर की चर्चा

Sirsa News: मतदाता सूची को लेकर बीएलओ को दिया प्रशिक्षण Latest Haryana News

Sirsa News: मतदाता सूची को लेकर बीएलओ को दिया प्रशिक्षण Latest Haryana News

Sirsa News: घटते लिंगानुपात पर जताई चिंता, मेडिकल स्टोर्स की जांच करेगी कमेटी Latest Haryana News

Sirsa News: घटते लिंगानुपात पर जताई चिंता, मेडिकल स्टोर्स की जांच करेगी कमेटी Latest Haryana News