in

टोल पर हाथ से फास्टैग दिखाने पर ब्लैकलिस्ट होगा: कार की विंडशील्ड पर चिपकाना जरूरी, अब स्मार्टवॉच बताएगी आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं Business News & Hub

टोल पर हाथ से फास्टैग दिखाने पर ब्लैकलिस्ट होगा:  कार की विंडशील्ड पर चिपकाना जरूरी, अब स्मार्टवॉच बताएगी आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं Business News & Hub

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर फास्टैग से जुड़ी रही। ‘लूज फास्टैग’ रखने वाले यूजर्स को अब ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। जानबूझकर फास्टैग को गाड़ी की विंडस्क्रीन पर न लगाने वाले हाईवे यूजर्स को ‘लूज फास्टैग’ या ‘टैग-इन-हैंड’ कहा जाता है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अनुसार, इससे ई-टोल कलेक्शन सिस्टम में गड़बड़ी आती है और बाकी यात्रियों को परेशानी होती है।

वहीं, अब आपकी कलाई पर बंधी स्मार्टवॉच न सिर्फ फिटनेस ट्रैक करेगी, बल्कि ये भी बताएगी कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं। हाल ही में की गई एक स्टडी में एपल वॉच और आईफोन से इकट्ठा किए गए डेटा की मदद से नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर बनाया गया, जो 92% एक्युरेसी के साथ प्रेग्नेंसी का पता लगा सकता है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार साप्ताहिक अवकाश के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. सामने कांच पर फास्टैग नहीं लगाने वाले ब्लैकलिस्ट होंगे: हाथ से फास्टैग दिखाने वालों पर सरकार सख्त, जानें क्या हैं नए नियम

‘लूज फास्टैग’ रखने वाले यूजर्स को अब ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। जानबूझकर फास्टैग को गाड़ी की विंडस्क्रीन पर न लगाने वाले हाईवे यूजर्स को ‘लूज फास्टैग’ या ‘टैग-इन-हैंड’ कहा जाता है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अनुसार, इससे ई-टोल कलेक्शन सिस्टम में गड़बड़ी आती है और बाकी यात्रियों को परेशानी होती है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने फास्टैग के दुरुपयोग को रोकने के लिए ये नियम लागू किया है। अब अगर कोई ड्राइवर फास्टैग को गाड़ी की विंडशील्ड पर नहीं चिपकाता और उसे हाथ में रखकर (जिसे ‘लूज फास्टैग’ या ‘टैग-इन-हैंड’ कहते हैं) टोल प्लाजा पर दिखाता है, तो उसका फास्टैग ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. ₹1.10 लाख के ऑल टाइम हाई पर पहुंची चांदी: इस साल ₹1.30 लाख तक जा सकती है, इसमें सिल्वर ETF के जरिए करें निवेश

चांदी के दाम 11 जुलाई को पहली बार 1.10 लाख रुपए किलो के पार पहुंच गए। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार इस साल अब तक चांदी के दाम 24,273 रुपए बढ़ चुके हैं। यानी चांदी इस साल अब तक 28% का रिटर्न दे चुकी है।

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि अब चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड फिर से बढ़ने लगी है। जिससे चांदी इस साल 1 लाख 30 हजार रुपए तक जा सकती है। ऐसे में अगर आप चांदी में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो सिल्वर ETF सही ऑप्शन हो सकता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. स्मार्टवॉच बताएगी आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं: एपल के नए AI फीचर से 92% सही रिजल्ट मिलेंगे, इन्फेक्शन को शुरुआती स्टेज में पकड़ेगा

अब आपकी कलाई पर बंधी स्मार्टवॉच न सिर्फ फिटनेस ट्रैक करेगी, बल्कि ये भी बताएगी कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं। हाल ही में की गई एक स्टडी में एपल वॉच और आईफोन से इकट्ठा किए गए डेटा की मदद से नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर बनाया गया, जो 92% एक्युरेसी के साथ प्रेग्नेंसी का पता लगा सकता है।

ये फीचर एपल की आने वाली स्मार्टवॉचेस में देखने को मिल सकता है। एपल ने यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया के साथ मिलकर एक खास AI फीचर बनाया है, जिसे वियरेबल बिहेवियर मॉडल (WBM) नाम दिया गया है। ये फीचर एपल वॉच और आईफोन से मिलने वाले बिहेवियरल डेटा (यानी आपकी रोजमर्रा की गतिविधियों का डेटा) का इस्तेमाल करता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. अहमदाबाद विमान हादसे की रिपोर्ट का एनालिसिस: दावा- प्लेन के फ्यूल स्विच बंद हो गए थे.. पायलट ने दोबारा चालू किए लेकिन देर हो चुकी थी

एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 की शुरुआती जांच रिपोर्ट आ गई है। AAIB यानी एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने 12 जुलाई को 15 पेज की रिपोर्ट सार्वजनिक की।

शुरुआती नतीजों से पता चलता है कि जेट के दोनों इंजनों में फ्यूल फ्लो को कंट्रोल करने वाले स्विच बंद हो गए थे, इसलिए टेकऑफ के तुरंत बाद इंजन बंद हो गए और विमान का थ्रस्ट खत्म हो गया। पायलट ने दोबारा इन्हें चालू करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके।

कॉकपिट की रिकॉर्डिंग से पता चला है कि एक पायलट ने दूसरे से पूछा था कि क्या तुमने स्विच बंद किया है? दूसरे ने जवाब दिया, नहीं। रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि उड़ान से पहले फ्लाइट के एक सेंसर में परेशानी थी जिसे ठीक किया गया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. TCS की वैल्यू इस हफ्ते ₹56,279 करोड़ कम हुई: HUL की ₹42,363 करोड़ बढ़ी, टॉप-10 कंपनियों में 8 का मार्केट कैप ₹2.08 लाख करोड गिरा

मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 8 की वैल्यू इस हफ्ते के कारोबार में 2,07,502 करोड़ रुपए (₹2.08 लाख करोड़) कम हुई है। इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज टॉप लूजर रही। कंपनी की मार्केट वैल्यू हफ्तेभर में 56,279 करोड़ कम होकर 11.81 लाख करोड़ रुपए हो गई है।

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की वैल्यू इस दौरान ₹54,484 करोड़ कम होकर ₹10.96 लाख करोड़ रुपए रह गई है। इसके अलाव, रिलायंस, इंफोसिस, ICICI बैंक ,LIC, HDFC बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की वैल्यू भी गिरी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/business-news-update-fasttags-shown-manually-will-be-blacklisted-135433974.html

Karnal News: वरिष्ठ उपप्रधान बने अचल सिंह दलाल Latest Haryana News

Karnal News: वरिष्ठ उपप्रधान बने अचल सिंह दलाल Latest Haryana News

राधिका हत्याकांड में विदेश कनेक्शन: इस बात से तंग आ गई थी, 15 दिन पहले शुरू हुआ झगड़ा; अब पिता मांग रहा मौत  Latest Haryana News

राधिका हत्याकांड में विदेश कनेक्शन: इस बात से तंग आ गई थी, 15 दिन पहले शुरू हुआ झगड़ा; अब पिता मांग रहा मौत Latest Haryana News