संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Mon, 26 Aug 2024 11:47 AM IST
फोटो नंबर-02लाइब्रेरी का उद्घाटन करते पूर्व आईएएस राजरूप सिंह फूलिया।
नारनौल। हरियाणा अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ की वार्षिक आम सभा रविवार को आयोजित की गई। डॉ. बीआर आंबेडकर भवन में अनुसूचित जाति समाज के बच्चों के लिए लगभग पचास सीटों की लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत आईएएस डॉ. राजरूप फूलिया रहे। जयपुर के प्रसिद्ध साहित्यकार रतनलाल सांभरिया द्वारा संघ को भेंट की गई। बाबा साहेब की प्रतिमा का भी अनावरण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।
डॉ. फूलिया ने बताया कि आज बच्चों को शिक्षा की तरफ ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना चाहिए। शिक्षित व समझदार लोगों को समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए आवश्यक वस्तुएं मुहैया करवानी चाहिए। मुख्य अतिथि ने बच्चों व लोगों को बाबा साहेब व महापुरुषों की पुस्तकें भेंट की। इस अवसर पर डॉ. अशोक कुमार सीएमओ, विकास चौहान, आजाद सिंह, सतीश तंवर, आरएस नाहर, बाबूलाल तौंदवाल, मुकेश, अत्तर सिंह खींची, सुदेश देवी, लक्ष्मण सिंह उपस्थित रहे।
Mahendragarh-Narnaul News: आंबेडकर भवन में पुस्तकालय का उद्घाटन