in

‘ऐसा लग रहा है जैसे…’, अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ को 1 साल पूरे, राधिका मदान बोलीं- समय कितनी जल्दी बीतता है Latest Entertainment News

‘ऐसा लग रहा है जैसे…’, अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ को 1 साल पूरे, राधिका मदान बोलीं- समय कितनी जल्दी बीतता है Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Akshay Kumar Sarfira: राधिका मदान की फिल्म ‘सरफिरा’ की रिलीज को 1 साल हो चुका है. इसमें उन्होंने अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर किया था. जानिए फिल्म को लेकर राधिका मदान ने क्या कहा.

राधिका मदान ने अक्षय कुमार की पत्नी का रोल निभाया था.

हाइलाइट्स

  • ‘सरफिरा’ की रिलीज को 1 साल पूरे.
  • फिल्म में लीड रोल में थे अक्षय कुमार.
  • राधिका मदान ने मूवी को लेकर कही ये बात.
नई दिल्ली. सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ ने पिछले साल सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इसमें एक्टर के अपोजिट राधिका मदान नजर आई थीं. अब इस फिल्म की रिलीज को एक साल पूरा चुका है. इस खास मौके पर राधिका मदान ने अपने किरदार ‘रानी’ के बारे में बात की और बताया कि यह रोल उनके लिए अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा.

राधिका मदान ने कहा, ‘सरफिरा को एक साल पूरा हो गया है. समय कितनी जल्दी बीतता है. ऐसा लग रहा है, जैसे अक्षय और मैं अभी कुछ दिन पहले ही शूटिंग कर रहे हों. रानी का किरदार मेरे करियर का सबसे मुश्किल रोल था. ‘सरफिरा’ में राधिका ने अक्षय कुमार की ऑन-स्क्रीन पत्नी का रोल निभाया था. वह एक महाराष्ट्रीयन महिला बनी थीं. उन्होंने बोलने के तरीके, पहनावे और व्यवहार में मराठी लोगों की संस्कृति और अंदाज को बेहतरीन तरीके से पर्दे पर दिखाया.

खुद को चुनौती देती हैं राधिका मदान

राधिका ने कहा, ‘मैं दिल्ली की लड़की हूं और हर प्रोजेक्ट में अलग-अलग बोलियों के साथ खुद को चुनौती देती रही हूं, जैसे उत्तर प्रदेश की बोली, जयपुरी लहजा और अब मराठी. ये सब करना मेरे लिए बहुत रोमांचक था. मुंबई में बहुत लोग मराठी बोलते हैं, इसलिए मैं लोकल लोगों के साथ समय बिताती थी ताकि मैं असली मराठी ढंग को समझ सकूं और अपनी मराठी को बेहतर बना सकूं.’

अनुभवी कलाकारों के साथ काम करना गर्व की बात

एक्टर ने कहा कि अक्षय कुमार, परेश रावल जैसे मशहूर और अनुभवी कलाकारों के साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है. राधिका ने आगे कहा, ‘सरफिरा में अक्षय कुमार के साथ काम करने के बाद अब मैं हमारे अगले प्रोजेक्ट ‘सूबेदार’ के लिए बहुत उत्साहित हूं.’ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधा कोंगरा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सरफिरा’ एक ऐसी दिलचस्प कहानी दिखाती है, जो भारत की तेजी से बढ़ती स्टार्टअप दुनिया और एविएशन इंडस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है.

सूबेदार में नजर आएंगी राधिका मदान

वर्कफ्रंट की बात करें तो, राधिका जल्द ही फिल्म ‘सूबेदार’ में नजर आएंगी. इसमें वह अनिल कपूर की बेटी की भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी एक सूबेदार अर्जुन मौर्य की है, जो पहले फौज में थे, लेकिन अब वह सामान्य जिंदगी में वापस आ गए हैं. इस दौरान उन्हें नई चुनौतियों और परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

homeentertainment

‘सरफिरा’ को रिलीज को 1 साल पूरे, राधिका मदान बोलीं- समय कितनी जल्दी बीतता है

[ad_2]
‘ऐसा लग रहा है जैसे…’, अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ को 1 साल पूरे, राधिका मदान बोलीं- समय कितनी जल्दी बीतता है

‘धुरंधर’ की रिलीज से पहले अर्जुन रामपाल ने दिया रिव्यू, कहा- मैंने ऐसी फिल्म पहले कभी नहीं देखी Latest Entertainment News

‘धुरंधर’ की रिलीज से पहले अर्जुन रामपाल ने दिया रिव्यू, कहा- मैंने ऐसी फिल्म पहले कभी नहीं देखी Latest Entertainment News

Practice makes it perfect for Preethi  Today Sports News

Practice makes it perfect for Preethi  Today Sports News