in

टेनिस प्लेयर मर्डर- पहली बार क्लोज फ्रेंड सामने आई: बोली- उस पर फैमिली का बहुत प्रेशर और पाबंदियां थीं; राधिका के VIDEO जारी किए – gurugram News Chandigarh News Updates

टेनिस प्लेयर मर्डर- पहली बार क्लोज फ्रेंड सामने आई:  बोली- उस पर फैमिली का बहुत प्रेशर और पाबंदियां थीं; राधिका के VIDEO जारी किए – gurugram News Chandigarh News Updates

[ad_1]

राधिका यादव की फ्रेंड हिमांशिका राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम पर हत्या को लेकर स्टोरी लगाई है।

गुरुग्राम की टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के बाद पहली बार उसकी दोस्त सामने आई है। हिमांशिका सिंह राजपूत ने राधिका और उसके साथ माता-पिता के व्यवहार को लेकर कई तरह के खुलासे किए हैं। हिमांशिका ने इस बारे में इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया

.

इस वीडियो के साथ उसने राधिका की फोटो और वीडियो भी जारी किए हैं। जिसमें पहली बार राधिका वीडियो बनवाते हुए खिलखिलाती नजर आ रही है।

हिमांशिका ने दावा किया कि राधिका के मां-बाप उसे बहुत रोक-टोक करते थे। राधिका को घर में घुटन होती थी। राधिका पर बहुत पाबंदियां थीं। अगर वह किसी से बात करती तो उसे बताना पड़ता था कि वह किससे बात करती थी।

बता दें कि राधिका यादव का 10 जुलाई को उसके पिता दीपक यादव ने गुरुग्राम के वजीराबाद स्थित घर में 4 गोलियां मारकर कत्ल कर दिया था। जिसके पीछे पिता ने कहा था कि वह उसे एकेडमी और उसमें ट्रेनिंग देना बंद करने के लिए कह रहे थे लेकिन राधिका बात नहीं मान रही थी। इस वजह से उसने गुस्से में आकर उसे गोलियां मार दीं।

अपनी फ्रेंड हिमांशिका सिंह राजपूत के साथ राधिका यादव।

वीडियो में हिमांशिका की अहम बातें…

  • 8-10 साल से क्लोज फ्रेंड थे: हिमांशिका ने कहा- मीडिया में बहुत सी बातें सुनी होंगी लेकिन मैं राधिका यादव की सच्चाई बताती हूं। राधिका यादव मेरी बेस्ट फ्रेंड थी। पिछले 8–10 साल से बहुत क्लोज थे। मुझे नहीं लगा था कि मैं इस बारे में इतनी जल्दी बात करूंगी लेकिन मेरे पास और कोई चॉइस नहीं है। कल ही मैं उसकी डेडबॉडी देखकर आई हूं।
  • राधिका बहुत मासूम थी, फोटो-वीडियो पसंद थे: हिमांशिका ने कहा- इस वीडियो का इकलौता मकसद यही है कि लोग जान पाएं कि राधिका यादव कौन थी। वह बहुत काइंड सोल थी। मासूम थी। वह 18 साल से टेनिस खेल रही थी। उसे फोटो क्लिक करवाना और वीडियो बनवाना बहुत ज्यादा पसंद था।
हिमांशिका ने स्टोरी में राधिका के जिम करते हुए का भी वीडियो ऐड किया है।

हिमांशिका ने स्टोरी में राधिका के जिम करते हुए का भी वीडियो ऐड किया है।

  • राधिका पर बहुत प्रेशर था: हिमांशिका ने कहा- धीरे-धीरे करके उसकी ये सब चीजें बंद हो गईं। उसके माता-पिता बहुत ज्यादा ऐसे थे कि लोग क्या कहेंगे?। उन पर सोसाइटी का बहुत प्रेशर था। वह पहले से ही ऑर्थोडॉक्स थे। हर चीज में उनकी रोका-टोकी रहती थी। मैं और राधिका, हमने 2012-13 में टेनिस खेलना शुरू किया। हम साथ में ट्रैवल भी करते थे। आपस में बहुत सारे मैच भी खेले। मैंने उसे कभी किसी से बात करते हुए नहीं देखा। वह हमेशा अपने पेरेंट्स के साथ ही रहती थी।
  • लव जिहाद कह रहे तो किसी के पास प्रूफ क्यों नहीं: हिमांशिका ने कहा- उसकी एक वीडियो चल रही है, वह नॉर्मल म्यूजिक वीडियो थी। उसकी शूटिंग के लिए उसके खुद के फादर ने उसे ड्रॉप किया था। उसके अलावा भी उसके काफी ज्यादा शूट थे। लव जिहाद के बारे में बात हो रही है, किसी के पास कोई प्रूफ क्यों नहीं है?। वह तो किसी से बात भी नहीं करती थी।
इस वीडियो में राधिका शीशे के सामने वीडियो शूट कर रही है।

इस वीडियो में राधिका शीशे के सामने वीडियो शूट कर रही है।

  • राधिका को घर में घुटन महसूस होती थी: हिमांशिका ने कहा- उसके घर पर इतनी पाबंदियां थीं। राधिका बहुत टाइम से अपने घर पर सफर कर रही थी। उसे घर पर बहुत ज्यादा घुटन महसूस होती थी। हर चीज को एक्सप्लेन करते रहना, क्या कर रहे हैं, क्यों कर रहे हैं, किससे बात कर रहे हो। ऐसे कौन रहना चाहेगा।
  • घर आने का टाइम तक फिक्स था: मुझे याद है कि वीडियो कॉल पर भी उसे दिखाना पड़ता था कि हिमांशिका से मेरी बात हो रही है। मैं उसके घर पर भी विजिट करती थी। उसकी एकेडमी घर से मुश्किल से 50 मीटर दूर थी। फिर भी उसके घर आने का टाइम फिक्स था, कि इससे लेट नहीं हो सकते। वह एक बहुत अच्छी कोच थी, उसके सारे स्टूडेंट्स उसे पसंद करते थे।
टेनिस कोर्ट में प्रैक्टिस करती राधिका यादव। ये वीडियो भी हिमांशिका ने अपनी स्टोरी में लगाया है।

टेनिस कोर्ट में प्रैक्टिस करती राधिका यादव। ये वीडियो भी हिमांशिका ने अपनी स्टोरी में लगाया है।

हिमांशिका ने राधिका के बारे में 3 बातें लिखीं…

1. महिला को अपनी शर्तों पर जीने की चाहत में मरना नहीं चाहिए हिमांशिका ने लिखा, “वह पूरी तरह अपने लक्ष्य पर फोकस करने वाली और आजाद सोच वाली लड़की थीं। वह रील पोस्ट नहीं करती थीं और न ही किसी से मिलती थीं। वह सादगी से रहती थीं और अपनी टेनिस अकादमी के प्रति पूरी तरह समर्पित थीं। मगर, एक रूढ़िवादी परिवार में पलने-बढ़ने की वजह से उन्हें सब कुछ गंवाना पड़ा। उनकी हत्या प्यार या शोहरत के लिए नहीं, बल्कि इसलिए हुई क्योंकि अहंकारी पुरुष समाज उनकी आज़ादी बर्दाश्त नहीं कर सका। उनकी कहानी हमें याद दिलाती है कि किसी भी महिला को अपनी शर्तों पर जीने की चाहत में मरना नहीं चाहिए।”

हिमांशिका ने राधिका की फोटो पर लिखा कि वह रील पोस्ट नहीं करती थी।

हिमांशिका ने राधिका की फोटो पर लिखा कि वह रील पोस्ट नहीं करती थी।

2. तुम सबसे अच्छी, सबसे मजेदार और सबसे प्यारी दोस्त हो एक तस्वीर पर हिमांशिका ने लिखा, “तुम्हारी दीवारें बहुत ऊंची थीं, लेकिन उनके पीछे तुम सबसे प्यारी थी। काश मैंने ये बातें पहले कही होतीं। तुम सबसे अच्छी, सबसे मज़ेदार और सबसे प्यारी दोस्त हो, जो किसी की भी हो सकती हो। काश मैं तुम्हारे साथ होती। काश मैं तुम्हारी जगह पर होती। मैं अभी भी सदमे में हूं। मैं अभी तक यह नहीं कह सकती कि तुम नहीं रहीं। जाहिर है, हम सब साथ थे। मेरी हमेशा के लिए सबसे अच्छी दोस्त।”

हिमांशिका ने कहा कि राधिका को शॉर्ट्स पहनने और लड़कों से बात करने से रोका जाता था।

हिमांशिका ने कहा कि राधिका को शॉर्ट्स पहनने और लड़कों से बात करने से रोका जाता था।

3. शॉर्ट्स पहनने और लड़कों से बात करने से रोकते थे उसने आगे लिखा, “मेरी सबसे अच्छी दोस्त राधिका की हत्या उसके अपने पिता ने ही कर दी थी। उसे पांच बार गोली मारी, जिनमें से तीन गोलियां उसे लगीं। कई सालों तक पिता की इच्छाओं और कंट्रोलिंग हैबिट के चलते उसने अपने जीवन को कष्टमय बना दिया था। आखिरकार पिता ने अपने उन तथाकथित दोस्तों की बात मान ली, जो उसकी सफलता से जलते थे। राधिका ने टेनिस करियर में बहुत मेहनत की और अपनी अकादमी भी बनाई। वह अपने लिए बहुत अच्छा कर रही थी। मगर, वे उसकी इस आजाद सोच को नहीं देख सकते थे। वे उसे शॉर्ट्स पहनने, लड़कों से बात करने और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने के लिए शर्मिंदा करते थे। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह बच नहीं पाई।”

———————-

राधिका मर्डर केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

वह रील, जिसके बाद टेनिस प्लेयर की हत्या हुई: राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी

हरियाणा के गुरुग्राम में जिस रील के बाद पिता ने टेनिस प्लेयर बेटी राधिका यादव की हत्या कर दी, वह सामने आ गई है। रील राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी, जिसमें वह को-एक्टर इनामुल हक के साथ नजर आ रही थी। राधिका के इनामुल के साथ सीन देखकर लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणियां करना शुरू कर दी थीं। पढ़ें पूरी खबर…

राधिका के को-एक्टर की 24 घंटे में दूसरी बार सफाई:इनामुल बोले- हिंदू-मुस्लिम एंगल दिया जा रहा, टेनिस प्लेयर से रिश्ते पर उठ रहे सवाल

हरियाणा के गुरुग्राम में जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव के मर्डर केस में एक्टर इनामुल हक ने 24 घंटे में दूसरी बार सफाई दी है। दुबई में मौजूद इनामुल हक ने कहा कि राधिका के साथ सिर्फ म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में काम किया था। मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। पढ़ें पूरी खबर…

टेनिस प्लेयर राधिका मर्डर, पिता की थ्योरी पर 7 सवाल:खुद सवा करोड़ में एकेडमी खुलवाई, सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट क्यों, मां भी चुप

गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की पिता दीपक यादव ने 4 गोलियां मारकर हत्या कर दी। एक गोली कंधे पर और 3 गोलियां उसकी छाती के बराबर पीठ पर लगीं। पिता के बयान से लेकर मां की चुप्पी तक कई ऐसे सवाल हैं, जो हाई प्रोफाइल बन चुके इस हत्याकांड की वजह को लेकर संदेह पैदा कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

[ad_2]
टेनिस प्लेयर मर्डर- पहली बार क्लोज फ्रेंड सामने आई: बोली- उस पर फैमिली का बहुत प्रेशर और पाबंदियां थीं; राधिका के VIDEO जारी किए – gurugram News

Donald Rose, U.K.’s oldest WWII veteran, dies at 110 Today World News

Donald Rose, U.K.’s oldest WWII veteran, dies at 110 Today World News

Trump announces 30% tariffs against EU, Mexico to begin August 1 Today World News

Trump announces 30% tariffs against EU, Mexico to begin August 1 Today World News