[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Tue, 27 Aug 2024 12:24 AM IST
मृतक अरुण का फाइल फोटो
राजस्थान से नाथूसरी कलां लौटते समय गांव फेफाना व जनानिया के बीच बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त
संवाद न्यूज एजेंसी
चोपटा। नाथूसरी कलां गांव के 22 वर्षीय युवक की राजस्थान में सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक गंभीर घायल हो गया। घायल युवक को नोहर के अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां से घायल उसे सिरसा रेफर कर दिया। वहीं, मृतक का सोमवार को नाथूसरी कलां में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
नाथूसरी कलां का 22 वर्षीय अरुण पुत्र राजपाल अपने दोस्त कृष्ण पुत्र राजकुमार के साथ किसी काम से राजस्थान के नोहर में गया हुआ था। रविवार रात को नाथूसरी कलां लौटते समय गांव फेफाना व जनानिया के बीच उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। राहगीरों ने की सूचना ग्रामीणों को दी और घायलों को नोहर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां से उन्हें सिरसा रेफर कर दिया गया। परिजन दोनों को सिरसा के अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां पर अरुण को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कृष्ण का इलाज चल रहा है। सोमवार को मृतक अरुण का गमगीन माहौल में नाथूसरी कलां अंतिम संस्कार किया गया।
[ad_2]
Sirsa News: नाथूसरी कलां के युवक की हादसे में मौत, एक घायल