[ad_1]
शहर के सबसे व्यस्त बाजार किलारोड में शनिवार सुबह प्रशासन ने अतिक्रमण अभियान चलाया। यहां दुकानों के बाहर निकले अवैध छज्जे गिराए गए। सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान बाजार में तनाव की स्थिति बनी रही।
शनिवार सुबह डीएसपी गुलाब सिंह दल बल के साथ किलारोड बाजार पहुंचे। यहां पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस के साथ अतिक्रमण अभियान चलाया। इसके तहत बाजार में बुल्डोजर की मदद से दुकानों के बाहर निकले छज्जे गिराए गए। इस कार्रवाई की जानकारी मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुंचे। दुकानदारों ने प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध जताते हुए छज्जे नहीं गिराने की अपील की। पुलिस ने दुकानदारों को कार्रवाई के बीच में आने से रोका व शांतिपूर्वक कार्रवाई में सहयोग दिया।
यह है मामला
बता दें कि शहर के किला रोड बाजार से अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम व व्यापारी आमने-सामने हैं। निगम की ओर से व्यापारियों को नाले पर बनाई गई सीढ़ी, रैंप व छज्जे दो दिन में हटाने का नोटिस दिया था। जबकि व्यापारियों ने बाजार में बीचों-बीच जाल बनाने की मांग की थी। निगम ने इसके लिए बिजली निगम से रिपोर्ट मांगी है। किला रोड बाजार में बिजली के खंभे बाजार के बीचों-बीच लगे हैं। इससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। निगम नाले बनाकर इन बिजली के खंभों को हटाना चाहता है। इसके लिए तीन बार व्यापारियों व निगम अधिकारियों की बैठक हो चुकी है। इसके बावजूद सहमति नहीं बन सकी है। निगम की तरफ से व्यापारियों को नोटिस देकर दो दिन में अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया। व्यापारियों की ओर से खुद अतिक्रमण नहीं हटाने पर निगम ने कार्रवाई की चेतावनी दी थी।
दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिन का समय दिया गया था। ऐसा नहीं करने पर नगर निगम की टीम दुकानों के बाहर बनी स्लैब हटाने पहुंची। किला रोड के सुंदरीकरण के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। -डॉ. आनंद कुमार, आयुक्त, नगर निगम।
[ad_2]
रोहतक में प्रशासन ने गिराए किलारोड बाजार में दुकानों के छज्जे