in

Radhika Yadav: ‘राधिका से कैसा था रिश्ता, पहली बार कहां मिले, आखिरी बार कब हुई बात’, इनामुल ने बताई पूरी कहानी Latest Haryana News

Radhika Yadav: ‘राधिका से कैसा था रिश्ता, पहली बार कहां मिले, आखिरी बार कब हुई बात’, इनामुल ने बताई पूरी कहानी  Latest Haryana News

[ad_1]


गुरुग्राम की राधिका यादव का नाम एक युवक से भी जोड़ा जा रहा है जोकि इन दिनों विदेश में रह रहा है। यही युवक राधिका के साथ फिल्माए गए गीत में भी दिख रहा है। हालांकि, पुलिस अभी इस मामले में कुछ कहने से बच रही है। टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के साथ युवक ने तीन मिनट का गाना शूट किया था। 

उधर, युवक ने यह बात साफ की है कि उसका नाम राधिका के साथ जोड़ा जाना गलत है क्योंकि वह राधिका से सिर्फ दो बार ही मिला है। बताया जा रहा है कि कारवां गाने में किसी और एक्टर को लेना था जिसने अचानक मना कर दिया। 

 




Trending Videos

Gurugram Tennis Player radhika yadav murder Inam-ul-Haq says I met her in music video She was an actor to me

इनाम-उल-हक ने दी जानकारी
– फोटो : एएनआई


इस पर उसकी टीम ने सोशल मीडिया के जरिये ही राधिका से संपर्क किया था और उसे अपने गाने का हिस्सा बनाया था। शूटिंग के दौरान उसके परिजन भी उपस्थित थे। गाने को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर नहीं करने पर कोई निजी कारण बताया था।


Gurugram Tennis Player radhika yadav murder Inam-ul-Haq says I met her in music video She was an actor to me

इनाम-उल-हक ने दी जानकारी, राधिका यादव की फाइल फोटो
– फोटो : एएनआई/सोशल मीडिया


‘वह मेरे लिए एक एक्टर थीं’

उधर, म्यूजिक वीडियो में बतौर एक्टर काम करने वाले व्यक्ति इनाम-उल-हक ने दुबई में कहा कि “मैं उनसे (राधिका) पहली बार टेनिस प्रीमियर लीग में मिला था, जो दुबई में आयोजित हुआ था। उसके बाद मैं उनसे एक म्यूजिक वीडियो में मिला। वह मेरे लिए एक एक्टर थीं। मैंने कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है… वह सिर्फ म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए आई थीं और फिर चली गईं… हमने उन्हें बस एक अच्छी रकम दी थी। 

 


Gurugram Tennis Player radhika yadav murder Inam-ul-Haq says I met her in music video She was an actor to me

इनाम-उल-हक ने दी जानकारी
– फोटो : एएनआई


‘मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं’

वीडियो के निर्माण का भुगतान नहीं किया गया था। उसके बाद, हमने कभी संपर्क नहीं किया… इस घटना को हिंदू-मुस्लिम एंगल भी दिया जा रहा है। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों किया जा रहा है। मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। राधिका का कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है। यूट्यूब पर बस एक वीडियो क्लिप है, इसलिए इसे बार-बार हाइलाइट किया जा रहा है।


Gurugram Tennis Player radhika yadav murder Inam-ul-Haq says I met her in music video She was an actor to me

टेनिस खिलाडी राधिका यादव (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया


‘अपनी मां के साथ शूटिंग के लिए आई थीं राधिका’

इनाम-उल-हक ने कहा कि राधिका ने जब म्यूजिक वीडियो में बतौर एक्टर काम किया तो वह (राधिका) अपनी मां के साथ (म्यूजिक वीडियो की) शूटिंग के लिए आई थीं। सेट पर उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता को गाना पसंद आया है, जिसका मतलब है कि उन्होंने अपने पिता से भी इजाजत ली थी


[ad_2]
Radhika Yadav: ‘राधिका से कैसा था रिश्ता, पहली बार कहां मिले, आखिरी बार कब हुई बात’, इनामुल ने बताई पूरी कहानी

ज्वेलर लूट मामला: पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, सात जुलाई को हुई थी वारदा  haryanacircle.com

ज्वेलर लूट मामला: पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, सात जुलाई को हुई थी वारदा haryanacircle.com

सामने कांच पर फास्टैग नहीं लगाने वाले ब्लैकलिस्ट होंगे:  हाथ से फास्टैग दिखाने वालों पर सरकार सख्त, जानें क्या हैं नए नियम Business News & Hub

सामने कांच पर फास्टैग नहीं लगाने वाले ब्लैकलिस्ट होंगे: हाथ से फास्टैग दिखाने वालों पर सरकार सख्त, जानें क्या हैं नए नियम Business News & Hub