in

अब हेल्थकेयर सेक्टर में अडानी की होगी एंट्री! 60000 करोड़ का निवेश, तैयार होगा AI बेस्ड हॉस्पिट Business News & Hub

अब हेल्थकेयर सेक्टर में अडानी की होगी एंट्री! 60000 करोड़ का निवेश, तैयार होगा AI बेस्ड हॉस्पिट Business News & Hub

Adani Group In Healthcare Sector: भारत के हेल्थ सेक्टर में आपको आने वाले दिनों में बड़ा बदलाव दिखने वाला है. अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि अडानी फैमिली अब स्किल डेवलपमेंट, एजुकेशन और हेल्थ सर्विसेज के लिए पहले से घोषित किए गए साठ हजार करोड़ का एक बड़ा हिस्सा देश के हेल्थकेयर सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए लगाया जाएगा.

सर्जनों को मुंबई में संबोधित करते हुए गौतम अडानी ने कहा कि आज देश के अंदर लोगों में बैक लोअर पेन यानी रीढ़ की समस्या काफी बढ़ गई है, जिससे ये दिव्यांगता का बड़ा कारण बन रहा है. उन्होंने कहा कि जब लोग दर्द से नहीं खडे़ हो पाएंगे कि फिर ये देश कैसे उठ पाएगा.

एआई पर आधारित होगा हॉस्पिटल

उन्होंने अपने भविष्य का प्लान रखते हुए कहा कि अडानी ग्रुप की योजना मुंबई और अहमदाबाद से शुरुआात करते हुए अडानी हेल्थकेयर टैंपल्स नाम से बड़े अत्याधुनिक हॉस्पिटल बनाए जाएंगे. ये हॉस्पिटल एआई पर आधारित होगा और इसमें 1000 बेड होंगे. बकायदा इसके लिए अमेरिकी की फेमस मेयो क्लिनिक के साथ अडानी ग्रुप ने साझेदारी भी की है.

हेल्थ सेक्टर की बदलेगी तस्वीर

गौतम अडानी ने कहा कि उनका लक्ष्य अगले पांच वर्षों के दौरान देश में 100 अरब डॉलर निवश करने की है. उन्होंने आगे कहा कि ये हॉस्पिटल सिर्फ इलाज तक ही सीमित नहीं होंगे, बल्कि इसमें पढ़ाई और ट्रेनिंग से लेकर मेडिकल रिसर्च तक सारी सुविधाएं होंगी. इसके साथ ही, उनका ये कहना है कि उन अस्पतालों का मकसद मौजूदा हॉस्पिटल सिस्टम से प्रतिस्पर्धा का नहीं होगा बल्कि जिन जगहों पर ये सुविधाएं नहीं है, वहां पर काम करना है.

उन्होंने आगे कहा कि उनकी कोशिश देश के अंदर एक ऐसा स्वास्थ्य इन्फ्रस्ट्रक्चर खड़ा करने की है जो सस्ता और टिकाऊ होने के साथ ही भविष्य में किसी भी तरह की महामारी की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हो. अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने आगे कहा कि उन्होंने इस हेल्थकेयर सेक्टर में इसलिए कदम रखा है क्योंकि इस क्षेत्र में गति पर्याप्त नहीं थी और ये एक बदलाव नहीं बल्कि क्रांति है.

ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में आज क्यों इतनी तेज गिरावट? 700 अंक से ज्यादा लुढ़का बीएसई सेंसेक्स, ये है बड़ी वजह


Source: https://www.abplive.com/business/billionaire-gautam-adani-to-make-world-class-and-affordable-healthcare-system-2977664

Nearly 1,50,000 Rohingya fled from Myanmar to Bangladesh in 18 months: United Nations refugee agency Today World News

Nearly 1,50,000 Rohingya fled from Myanmar to Bangladesh in 18 months: United Nations refugee agency Today World News

शरीर में दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सावधान, हो सकता है HIV! तुरंत कराएं टेस्ट Health Updates

शरीर में दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सावधान, हो सकता है HIV! तुरंत कराएं टेस्ट Health Updates