in

‘मेरी आत्मा में बसा है’, एक्टिंग के साथ म्यूजिक में शुभांगी अत्रे की रुचि, कहा- मंत्रों से करती हूं दिन की शुरुआत Latest Entertainment News

‘मेरी आत्मा में बसा है’, एक्टिंग के साथ म्यूजिक में शुभांगी अत्रे की रुचि, कहा- मंत्रों से करती हूं दिन की शुरुआत Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने बताया कि उनकी एक्टिंग के साथ-साथ म्यूजिक में भी गहरी दिलचस्पी है. हाल ही में उनका म्यूजिक वीडियो ‘काहे सैंया’ लॉन्च हुआ जिसे एक्ट्रेस ने ही प्रोड्यूस किया है.

अंगूर भाभी का किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं शुभांगी अत्रे.

हाइलाइट्स

  • म्यूजिक वीडियो में नजर आईं शुभांगी अत्रे.
  • म्यूजिक में अपनी रुचि को लेकर की बात.
  • कहा- बचपन से घर में रहा म्यूजिक का माहौल.
नई दिल्ली. शुभांगी अत्रे को पॉपुलर सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ में काम करने के लिए जाना जाता है. इस शो में वह अंगूरी भाभी के किरदार में नजर आईं. हाल ही में शुभांगी अत्रे ने बताया कि उनकी एक्टिंग के साथ-साथ म्यूजिक में भी गहरी रुचि है. म्यूजिक उनकी आत्मा में बसा है और यह प्रेम उन्हें अपने माता-पिता की गायकी और मधुर संगीत के प्रेम से मिला. शुभांगी हाल ही में ‘काहे सैंया’ म्यूजिक वीडियो में दिखीं.

आईएएनएस से बातचीत में शुभांगी ने अपने बचपन की यादें साझा की. उन्होंने बताया, ‘संगीत मेरे जीवन का हिस्सा रहा है. मैं अपनी मां को रसोई में काम करते हुए गाते देख बड़ी हुई हूं. मेरे पिता को गजल बहुत पसंद है, इसलिए घर में हमेशा सुना करते थे. आज भी मैं दिन की शुरुआत मंत्रों से करती हूं और रात को जैज या फ्यूजन सुनती हूं. संगीत मेरी आत्मा में बसा हुआ है. संगीत में योगदान देना मेरा सपना था और मेरा नया गाना इस दिशा में एक छोटा कदम है.’

Nirahua Aamrapali Dubey Song : ‘गोरी तोहर कमर लचकउआ’, आम्रपाली दुबे संग निरहुआ ने किया बवाल डांस

गाना सुनकर भावुक हो गई थीं शुभांगी अत्रे

शुभांगी ने बताया कि ‘काहे सैंया’ गाना उनके लिए सिर्फ एक क्रिएटिव कदम नहीं, बल्कि व्यक्तिगत भी है. उन्होंने कहा, ‘जब मैंने राग जोग पर आधारित यह गाना सुना, जिसमें करुण रस की छाप है, तो मैं भावुक हो गई. इसमें गहरी पीड़ा और भावनाओं की पुट है और इसी ने मुझे इसे एक विजुअल स्टोरी के रूप में पेश करने के लिए प्रेरित किया. गाना सुनते ही मेरे दिमाग में वो सीन उभर आए. मैं दर्शकों को सिर्फ गाना नहीं, बल्कि एक कहानी के साथ खास अनुभव भी देना चाहती थी.’

यह प्रोजेक्ट मेरा छोटा सा प्रयास है

इस म्यूजिक वीडियो के साथ शुभांगी ने प्रोडक्शन में भी कदम रखा है. उन्होंने बताया कि यह कदम उठाने की प्रेरणा उन्हें उस इंडस्ट्री से मिली, जिसने उनकी जिंदगी को आकार दिया, एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं हमेशा उस इंडस्ट्री को कुछ सार्थक देना चाहती थी, जिसने मुझे इतना कुछ दिया. अभिनय के किरदार आते-जाते रहते हैं, लेकिन मैं सोचती थी कि मैं वास्तव में क्या दे रही हूं? यह प्रोजेक्ट मेरा एक छोटा प्रयास है.’

9 जुलाई को लॉन्च हुआ गाना

शुभांगी अत्रे के म्यूजिक वीडियो ‘काहे सैंया’ की लॉन्चिंग 9 जुलाई को मुंबई के मलाड स्थित नोवारा में की गई. गाने को आकाश पटवारी ने गाया है और शुभांगी अत्रे ने खुद इसका निर्माण किया है. यह वीडियो म्यूजिक लेबल जी म्यूजिक कंपनी के तहत रिलीज किया गया है. शुभांगी को ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कस्तूरी’, ‘दो हंसों का जोड़ा’, ‘चिड़िया घर’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ जैसे धारावाहिकों में उनके शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है.

homeentertainment

म्यूजिक में भी शुभांगी अत्रे की रुचि, कहा- मंत्रों से करती हूं दिन की शुरुआत

[ad_2]
‘मेरी आत्मा में बसा है’, एक्टिंग के साथ म्यूजिक में शुभांगी अत्रे की रुचि, कहा- मंत्रों से करती हूं दिन की शुरुआत

‘Dhadak 2’ trailer: Siddhant Chaturvedi, Triptii Dimri tackle casteism in a promising ‘Pariyerum Perumal’ remake Latest Entertainment News

‘Dhadak 2’ trailer: Siddhant Chaturvedi, Triptii Dimri tackle casteism in a promising ‘Pariyerum Perumal’ remake Latest Entertainment News

₹1 करोड़ आज से 20 साल बाद सिर्फ ₹25 लाख क्यों रह जाएगा? | Inflation vs Investment Explained Business News & Hub

₹1 करोड़ आज से 20 साल बाद सिर्फ ₹25 लाख क्यों रह जाएगा? | Inflation vs Investment Explained Business News & Hub