[ad_1]
नगर परिषद की हाउस बैठक हंगामेदार रहीं। बैठक में जहां विपक्ष के पार्षदों ने विकास कार्याें में भेदभाव के आरोप लगाए तो वहीं सत्ता पक्ष के पार्षदों ने भी अव्यवस्थाओं पर हल्ला बोला कि उनके वार्डों में समस्याओं का अंबार लगा है। कहीं सफाई कर्मचारी नदारद हैं तो कहीं स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं।
जबकि बेसहारा गोवंश और आवारा कुत्तों की वजह से रोजाना हादसे से हो रहे हैं। बैठक के दौरान 32 में से 31 पार्षद मौजूद रहे और सभी ने नप अध्यक्ष सहित कार्यकारी अधिकारी के समक्ष वार्ड वासियों को पेश आ रही दिक्कतों की विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने छोटे-मोटे कार्याें के लिए फंड उपलब्ध करवाने की भी मांग रखी ताकि वार्ड स्तर पर खामियों को दूर किया जा सके।
[ad_2]
Source link