[ad_1]
गांव रामूपूरा के समीप भिवानी-घग्गर ड्रेन फिर ओवरफ्लो हो गई। जिसके बाद किनारे टूटने से 100 एकड़ से अधिक खड़ी फसले नष्ट होने के कगार पर है। वहीं किसानों ने बताया कि इस पानी के कारण उनकी कपास, बाजरा, मूंग आदि कि फसलों में पानी जमा होने के कारण नष्ट हो जाएगी।
किसानों का कहना वीरवार से सिंचाई विभाग के कई अधिकारियों को फोन कर चुके है कोई भी उनकी सुनवाई नहीं कर रहा। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्दी ही उनकी फसलों से पानी निकासी का प्रबंध किया जाए। ड्रेन के पानी ने किसानों की धड़कनें बढ़ा दी है।
भिवानी-घग्गर ड्रेन में शहर का गंदा पानी छोड़ा जाता है। ये ड्रेन भिवानी से हिसार के कंवारी गांव तक करीब 50 किलोमीटर लंबी है। बारिश के दौरान इस ड्रेन पर पानी का दबाव बढ़ गया है। जिसकी वजह से इसके किनारे टूट रहे हैं।
[ad_2]
भिवानी में रामुपुरा के पास फिर लांघा भिवानी-घग्गर के पानी ने किनारा, 100 एकड़ जलमग्न