[ad_1]

आईसीसी के नियमों के मुताबिक, टेस्ट मैच में किसी एक गेंदबाज के ओवरों पर कोई तय सीमा नहीं होती, यानी कोई भी गेंदबाज जितना चाहे, उतने ओवर डाल सकता है.

कोई गेंदबाज अगर थका नहीं है और अच्छी गेंदबाजी कर रहा है, तो कप्तान उसे बार-बार गेंद दे सकता है. हालांकि, गेंदबाज की थकान और फिटनेस को देखते हुए कप्तान उसे आराम भी देते हैं.

तेज गेंदबाजों को आमतौर पर 5-7 ओवर के छोटे-छोटे स्पेल दिए जाते हैं, ताकि वह ज्यादा थके नहीं. वहीं स्पिन गेंदबाज कई बार 10-15 ओवर लगातार भी डालते हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड (जबसे एक ओवर में 6 गेंदें फेंकी जा रही हैं.) वेस्टइंडीज के सॉनी रमाधीन के नाम है. रमाधीन ने एक मैच में 129 ओवर में फेंक दिए थे.
Published at : 10 Jul 2025 11:23 PM (IST)
क्रिकेट फोटो गैलरी
क्रिकेट वेब स्टोरीज
[ad_2]
टेस्ट मैच में एक बॉलर कितने ओवर गेंदबाजी कर सकता है? जानें क्या है ICC का नियम


