{“_id”:”686eaeda3cb2f6184d0187ea”,”slug”:”students-denied-admission-should-participate-in-physical-counselling-on-12th-hisar-news-c-21-hsr1020-663390-2025-07-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: दाखिले से वंचित विद्यार्थी 12 को फिजिकल काउंसिलिंग में लें हिस्सा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Wed, 09 Jul 2025 11:33 PM IST
Trending Videos
सिवानी मंडी। सेठ मेघराज जिंदल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवानी के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सत्यपाल सिंह ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है। उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से 10 जुलाई से फिर ऑनलाइन पोर्टल खोला जा रहा है। विद्यार्थी पूर्व में किसी कारणवश प्रवेश नहीं ले सके या वंचित रह गए हैं वे 10 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं और 12 जुलाई को फिजिकल काउंसलिंग में भाग लेकर अपनी सीट सुनिश्चित कर सकते हैं।
प्राचार्य ने बताया कि वर्तमान में महाविद्यालय में पांच पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इनमें बीए में 300, बीकॉम में 80, बीएससी मेडिकल में 80, नॉन-मेडिकल में 80 तथा बीए ऑनर्स जियोग्राफी प्रथम वर्ष में 40 सीटें उपलब्ध हैं। इच्छुक विद्यार्थी https://admissions.highereduhry.ac.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि स्नातक (यूजी) एवं स्नातकोत्तर (पीजी) द्वितीय तथा तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए भी फीस भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसकी अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित की गई है। इसके बाद विलंब शुल्क के साथ फीस जमा करनी होगी।
[ad_2]
Hisar News: दाखिले से वंचित विद्यार्थी 12 को फिजिकल काउंसिलिंग में लें हिस्सा