in

खामेनेई के सलाहकार की ट्रम्प को ड्रोन हमले की धमकी: कहा- धूप सेंकते समय माइक्रो-ड्रोन नाभि पर गिर सकता है, ट्रम्प बोले- धूप सेकना पंसद नहीं Today World News

खामेनेई के सलाहकार की ट्रम्प को ड्रोन हमले की धमकी:  कहा- धूप सेंकते समय माइक्रो-ड्रोन नाभि पर गिर सकता है, ट्रम्प बोले- धूप सेकना पंसद नहीं Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन/ तेहरान1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामेनेई के वरिष्ठ सलाहकार मोहम्मद-जवाद लारीजानी ने 8 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर ड्रोन हमले की चेतावनी दी।

लारीजानी ने एक टी.वी चर्चा के दौरान हंसते हुए कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में धूप सेंकते समय एक माइक्रो-ड्रोन द्वारा निशाना बनाया जा सकता है। उन्होंने हुए कहा-

QuoteImage

ट्रम्प अब मार-ए-लागो में धूप नहीं सेंक सकते , क्योंकि जब वे लेटे होंगे, तो कोई माइक्रो-ड्रोन उन्हें निशाना बनाकर सीधे उनकी नाभि पर हमला कर सकता है।

QuoteImage

वहीं, ट्रम्प ने बुधवार को व्हाइट हाउस में इस बारे में पूछे जाने पर कहा- मुझे धूप सेकना पंसद नही, शायद आखिरी बार मैंने 7 साल की उम्र में धूप में बैठा था। ट्रम्प बोले वो इस बयान को बड़े खतरे के तौर पर नहीं देखते।

खामेनेई के वरिष्ठ सलाहकार मोहम्मद-जवाद लारीजानी ने ट्रम्प पर ड्रोन हमले की चेतावनी दी।

खामेनेई के वरिष्ठ सलाहकार मोहम्मद-जवाद लारीजानी ने ट्रम्प पर ड्रोन हमले की चेतावनी दी।

दावा- लारीजानी का बयान क्राउड फंडिंग से जुड़ा

लारीजानी के इस बयान को लेकर स्थानीय मीडिया ने एक रिपोर्ट में “ब्लड पैक्ट” नामक एक ऑनलाइन क्राउड फंडिंग अभियान से जुड़े होने का दावा किया।

ये अभियान खामेनेई का अपमान करने वालों के खिलाफ बदला लेने के लिए फंड जुटा रहा है। जिसके बारे में दावा किया गया है कि 8 जुलाई तक इसने 27 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की राशि जुटा ली है।

ट्रम्प का रिसॉर्ट और निवास मार-ए-लागो।

ट्रम्प का रिसॉर्ट और निवास मार-ए-लागो।

अमेरिका ने ईरान के एटमी ठिकानों पर हमला किया था

अमेरिका ने 22 जून को ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर हमला किया था। ये ठिकाने फोर्डो, नतांज और इस्फहान हैं। हमला भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 4:30 बजे हुआ।

ईरान पर हमले के करीब 13 घंटे बाद अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने हमले की डिटेल दी है। जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल डैन केन ने बताया कि इस मिशन में 125 एयरक्राफ्ट शामिल थे।

इस ऑपरेशन में 7 B-2 स्टेल्थ बॉम्बर्स ने हिस्सा लिया, जिन्होंने ईरान के फोर्डो और नतांज न्यूक्लियर ठिकानों पर 13,608 किलो वजनी बस्टर बम गिराए।

अमेरिकी हमले के बाद ईरान के फोर्डो न्यूक्लियर प्लांट के अंदर जाने वाले रास्तों को नुकसान पहुंचा है।

अमेरिकी हमले के बाद ईरान के फोर्डो न्यूक्लियर प्लांट के अंदर जाने वाले रास्तों को नुकसान पहुंचा है।

ईरान में 13 जून से 20 जून तक 657 मौतें हुई थी

इजराइल-ईरान के बीच हुए संघर्ष में 657 ईरानी लोग मारे गए थे। अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी के अनुसार, ईरान में 13 जून से अब तक 657 लोगों की मौत हुई है और 2000 से ज्यादा घायल हुए थे।

हालांकि ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिर्फ 430 नागरिकों के मारे जाने और 3,500 लोगों के घायल होने की पुष्टि की। वहीं, इजराइल में 21 जून तक 24 लोग मारे गए, जबकि 900 से ज्यादा घायल हुए थे।

———————————————

ये खबर भी पढ़ें…

अफगानिस्तान में 6 साल की बच्ची की शादी:दूल्हे की उम्र 45 साल, तालिबान बोला- 9 साल की होने पर पति के घर भेज देंगे

अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में 6 साल की एक बच्ची की शादी 45 साल के एक व्यक्ति से कर दी गई। अमेरिका स्थित अफगान आउटलेट Amu.tv की रिपोर्ट के मुताबिक शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद खुद तालिबान अधिकारी हैरान रह गए और बच्ची को उसके ससुराल ले जाने से रोक दिया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
खामेनेई के सलाहकार की ट्रम्प को ड्रोन हमले की धमकी: कहा- धूप सेंकते समय माइक्रो-ड्रोन नाभि पर गिर सकता है, ट्रम्प बोले- धूप सेकना पंसद नहीं

गुरुग्राम में बिल्डर ने की बेटी की हत्या:  ​​​​​​​पीठ में 3 गोलियां मारीं; बोला- लोग उसकी एकेडमी की कमाई खाने का ताना मारते थे – gurugram News Chandigarh News Updates

गुरुग्राम में बिल्डर ने की बेटी की हत्या: ​​​​​​​पीठ में 3 गोलियां मारीं; बोला- लोग उसकी एकेडमी की कमाई खाने का ताना मारते थे – gurugram News Chandigarh News Updates

₹23 लाख देकर UAE Golden Visa? अब नहीं मिलेगा, ये जरूरी है | Visa | Dubai | Emirates | Paisa Live Business News & Hub

₹23 लाख देकर UAE Golden Visa? अब नहीं मिलेगा, ये जरूरी है | Visa | Dubai | Emirates | Paisa Live Business News & Hub