[ad_1]
Ind vs Eng T20 Series: भारत और इंग्लैंड से 19 साल बाद टी20 सीरीज जीत ली है. भारत की महिला टीम ने चौथा टी20 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा किया. भारत इन पांच मैचौं की सीरीज में 3-1 से आगे है. भारतीय महिला टीम ने आखिरी बार 2006 में सीरीज पर कब्जा किया था. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने 19 साल सूखा समाप्त किया है. राधा यादव और श्री चरणी की घातक गेंदबाजी और स्मृति बंधाना की बल्लेबाजी ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए.
भारत ने की घातक गेंदबाजी
मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टी20 में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन अंग्रेजों पर अपना ही फैसला भारी पड़ गया. भारत की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड को घुटने टेकने पड़े. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन ओपनिंग बल्लेबाज सोफिया डंकली ने बनाए. सोफिया ने 19 गेंदों में 22 रन की पारी खेली.
भारत की तरफ से राधा यादव और श्री चरणी ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट हासिल किए. वहीं दीप्ति शर्मा ने सोफिया डंकले को आउट कर भारत को अहम विकेट दिलाई. वहीं अमनजोत कौर ने भी एक विकेट लिया.
भारत ने किया सीरीज पर कब्जा
भारत की टीम जब 127 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तब ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा पर बड़ी जिम्मेदारी थी. इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत को बेहतर शुरुआत देकर जीत की नींव पक्की की. मंधाना ने 31 गेंदों में 32 रन बनाए. वहीं शैफाली वर्मा ने 19 गेंदों में 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 25 गेंदों में 26 रनों की अहम पारी खेली. वहीं जेमिना 22 गेंदों में 24 रन की पारी खेलकर नाबाद लौटी.
भारत की पूरी टीम के शानदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया ने उसी के घर में इंग्लैंड को धूल चटाई. भारत ने 2006 से अब तक छह टी20 सीरीज खेली थीं, जिनमें से तीन भारत में और तीन इंग्लैंड में हुईं, लेकिन भारत को हर बार हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस बार भारत की महिला टीम ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है.
यह भी पढ़ें
भारत के वो टॉप 5 बल्लेबाज जिन्होंने कप्तान रहते हुए टेस्ट में बनाए सबसे ज्यादा रन, देखिए लिस्ट
[ad_2]
19 साल बाद भारत ने इंग्लैंड को चटाई धूल, टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता मैच, सीरीज पर किया कब्जा