in

करनाल में नेशनल हाईवे पर ट्रक से टकराई AC बस: ड्राइवर की मौत, कंडक्टर की टांगे कुचली; नींद में थे यात्री, मची चीख-पुकार – Karnal News Chandigarh News Updates

करनाल में नेशनल हाईवे पर ट्रक से टकराई AC बस:  ड्राइवर की मौत, कंडक्टर की टांगे कुचली; नींद में थे यात्री, मची चीख-पुकार – Karnal News Chandigarh News Updates

[ad_1]

कैंटर के अंदर घुसी बस व बीच में फंसा ड्राइवर का शव।

करनाल में नेशनल हाईवे 44 पर गुरुवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। गुरुग्राम से चंडीगढ़ जा रही एक एसी बस हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें बस ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई, जबकि कंडक्टर और कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय बस में सवार

.

हादसे में कंडक्टर की टांगे बुरी तरह कुचली गईं। बस में बैठे कई यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेजा।

हाईवे से गाड़ियों को निकालती पुलिस।

बस के परखच्चे उड़े, ट्रक का पिछला हिस्सा भी पिचका हादसा करनाल के पास झिलमिल ढाबे के पास हुआ, जहां एक ट्रक बिना किसी इंडिकेशन के खड़ा था। जैसे ही बस उस जगह पहुंची, वह सीधे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और ट्रक का पिछला हिस्सा अंदर की तरफ धंस गया। ड्राइवर सीट पर बैठा दयासिंह बस में ही फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कंडक्टर की टांगे वाहन में दब गईं और बुरी तरह कुचल गईं।

यात्रियों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया बस के अंदर लगभग सभी यात्री गहरी नींद में थे। टक्कर के झटके से यात्रियों में हड़कंप मच गया। कई यात्रियों को सिर, हाथ, आंख, होंठ और पैरों पर चोटें आईं। दरवाजा ट्रक में फंस जाने के कारण यात्री बाहर नहीं निकल पा रहे थे। इसके बाद बस की इमरजेंसी विंडो और खिड़कियों को तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया।

मशीन की मदद से ट्रक को साइड कर ड्राइवर का शव निकाली पुलिस।

मशीन की मदद से ट्रक को साइड कर ड्राइवर का शव निकाली पुलिस।

स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू, पुलिस ने पहुंचकर संभाला मोर्चा हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और यात्रियों को निकालने में मदद की। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर सड़क पर खड़े ट्रक और क्षतिग्रस्त बस को हटवाया और यातायात बहाल कराया।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

यात्रियों ने बताया- जोर का झटका लगा था हादसे के बाद जब घायल यात्री थोड़े होश में आए, तो उन्होंने बताया कि सभी लोग सो रहे थे। अचानक तेज झटका लगा और सवारियों में चीख-पुकार मच गई। किसी की आंख पर चोट लगी, किसी के होंठ पर, किसी के हाथ या टांग पर। हम सबको खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया।

हादसे के बाद घायलों को ले जाने के लिए मौके पर पहुंची एम्बुलेंस।

हादसे के बाद घायलों को ले जाने के लिए मौके पर पहुंची एम्बुलेंस।

ट्रक ड्राइवर पर केस दर्ज, जांच जारी पुलिस ने ड्राइवर दयासिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। वहीं, खड़े ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे हादसे की गंभीरता से जांच कर रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ट्रक के पीछे कोई इंडिकेटर लाइट नहीं थी, जिससे बस ड्राइवर को अंदाजा नहीं लग पाया और टक्कर हो गई।

क्रेन से हटवाए गए क्षतिग्रस्त वाहन, हाईवे यातायात बहाल हादसे के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए लंबा जाम लग गया था। बाद में पुलिस ने क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त ट्रक और बस को हटवाया, जिससे ट्रैफिक सामान्य हो सका। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और पुलिस घटना की पूरी जांच में जुटी है।

[ad_2]
करनाल में नेशनल हाईवे पर ट्रक से टकराई AC बस: ड्राइवर की मौत, कंडक्टर की टांगे कुचली; नींद में थे यात्री, मची चीख-पुकार – Karnal News

Rohtak News: भारती क्रिकेट एकादश ने चैंपियन जूनियर एकादश को 6 विकेट से हराया  Latest Haryana News

Rohtak News: भारती क्रिकेट एकादश ने चैंपियन जूनियर एकादश को 6 विकेट से हराया Latest Haryana News

आज मलेशिया में मिलेंगे अमेरिका और रूस के विदेश मंत्री:  यूक्रेन जंग के मुद्दे पर हो सकती है बातचीत; दोनों नेता आसियान में शामिल होने पहुंचे Today World News

आज मलेशिया में मिलेंगे अमेरिका और रूस के विदेश मंत्री: यूक्रेन जंग के मुद्दे पर हो सकती है बातचीत; दोनों नेता आसियान में शामिल होने पहुंचे Today World News