[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Tue, 27 Aug 2024 12:52 AM IST
जींद। महिला की यूपीआई आईडी हैक करके 137999 रुपये ठगने पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांधी नगर निवासी आकांक्षा ने बताया कि उसने राखी का पार्सल मंगवाया था, लेकिन वह नहीं पहुंचा। जिसके बाद उसने गूगल पर सर्च करके पोस्ट ऑफिस का नंबर लिया था। उस नंबर से बात नहीं हो पाई। इसके बाद उसके पास किसी अन्य नंबर से कॉल आई। उन्होंने पार्सल को लेकर बात की। इसके बाद दो रुपये की ट्रांजक्शन करने के लिए कहा। वह नहीं हो पाई। इसके बाद 20 अगस्त को उसके दो बैंक खातों से रुपये कटे। एक खाते से 99999 व दूसरे से 38 हजार रुपये कटे। साइबर थाना प्रभारी पूजा जाखड़ ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]