in

हरियाणा के IRS अफसर को हाईकोर्ट में रोकटोक महंगी पड़ी: कंटेप्ट केस में पेश हुए; कोर्ट ने जेल भेजने को कहा, पुलिस ने वहीं बैठाया – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणा के IRS अफसर को हाईकोर्ट में रोकटोक महंगी पड़ी:  कंटेप्ट केस में पेश हुए; कोर्ट ने जेल भेजने को कहा, पुलिस ने वहीं बैठाया – Haryana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

आईआरएस अधिकारी विवेक अग्रवाल।

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में चल रही अवमानना के एक मामले में सुनवाई के दौरान हस्तक्षेप करना हरियाणा के IRS अधिकारी विवेक अग्रवाल को भारी पड़ गया। सुनवाई में बेवजह रोक-टोक करने पर हाईकोर्ट ने उन्हें जेल भेजने के ऑर्डर जारी कर दिए। इसके अलावा उनका वेतन रोक

.

उधर, आईआरएस अफसर के गिरफ्तारी आदेश होते ही सरकार में हड़कंप मच गया। तुरंत ही हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट की अवमानना बेंच के आदेश के खिलाफ अपील दायर कर दी। इस पर हुई सुनवाई के बाद मौलिक शिक्षा निदेशक पद पर तैनात IRS अधिकारी ने माफी मांग ली, जिससे उन्हें गिरफ्तारी से राहत मिल गई।

सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए पूरा मामला

  • TGT शिक्षकों से जुड़ा केस, 2023 में शुरू हुआ: दरअसल, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) प्रमोशन से संबंधित 2023 का एक मामला विचाराधीन है। इस मामले में, कुछ टीजीटी शिक्षकों को पदोन्नति में देरी या इनकार से संबंधित याचिकाएं दायर की गई हैं, जिन पर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। यह मामला 2023 में शुरू हुआ था।
  • हाईकोर्ट ने 8 महीने में प्रमोशन करने को कहा: याचिकाकर्ता TGT शिक्षकों का तर्क है कि उन्हें नियमों के अनुसार पदोन्नति दी जानी चाहिए थी, लेकिन विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इस पर हाईकोर्ट ने सरकार को 8 माह में प्रमोशन किए जाने के ऑर्डर दिए थे। आरोप है कि सरकार ने इस आदेश को पूरा नहीं किया।
  • सरकार ने आदेश नहीं माने तो फिर कोर्ट पहुंचे शिक्षक: जब सरकार ने प्रमोशन को लेकर दिए गए आदेश को पूरा नहीं किया तो फिर याचिकाकर्ता शिक्षकों ने फिर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसे हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना बताया। इसी मामले में बुधवार पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही थी।
  • हाईकोर्ट के ऑर्डर लिखवाते वक्त IRS अधिकारी ने रोक-टोक की: इस दौरान जब हाईकोर्ट की ओर से ऑर्डर लिखाया जा रहा था तो मौलिक शिक्षा निदेशक विवेक अग्रवाल ने रोक-टोक शुरू कर दी। इस पर हाईकोर्ट की पीठ ने नाराजगी जाहिर की। हाईकोर्ट ने विवेक अग्रवाल के वेतन रोकने के साथ-साथ जेल भेजने के ऑर्डर जारी कर दिए। आदेश के अनुपालन में वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत ही विवेक अग्रवाल को वहीं बैठा लिया।
  • सरकार हुई एक्टिव, आदेश के खिलाफ अपील दायर की: मौलिक शिक्षा निदेशक विवेक अग्रवाल को जेल भेजने का आदेश मिलते ही सरकार में हड़कंप मच गया। सरकार की ओर से तुरंत ही हाईकोर्ट की अवमानना बेंच के आदेश के खिलाफ हरियाणा सरकार ने अपील दायर की गई।
  • अधिकारी ने माफी मांगी, जिसके बाद राहत मिली: सरकार की अपील पर हाईकोर्ट में अलग से बनी अवमानना कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें IRS अधिकारी विवेक अग्रवाल ने हाईकोर्ट में हलफनामा देकर अपने आचरण पर माफी मांगी। जिसके बाद विवेक अग्रवाल को हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी का लिखित आदेश जारी नहीं किया।

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट।

सरकार ने बताया, प्रमोशन के आदेश जारी किए वहीं सरकार ने हाईकोर्ट में जवाब देकर कहा कि 2 दर्जन के करीबी TGT शिक्षकों को प्रमोशन देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इनमें वे शिक्षक भी शामिल हैं, जिन्होंने याचिका दायर की है। इस मामले में हाईकोर्ट का फाइनल ऑर्डर आना बाकी है।

[ad_2]
हरियाणा के IRS अफसर को हाईकोर्ट में रोकटोक महंगी पड़ी: कंटेप्ट केस में पेश हुए; कोर्ट ने जेल भेजने को कहा, पुलिस ने वहीं बैठाया – Haryana News

SA20 सीजन-4 का शेड्यूल रिलीज:  डिफेंडिंग चैंपियन MI केपटाउन ओपनिंग मैच में डरबन से भिड़ेगी; 25 जनवरी को फाइनल Today Sports News

SA20 सीजन-4 का शेड्यूल रिलीज: डिफेंडिंग चैंपियन MI केपटाउन ओपनिंग मैच में डरबन से भिड़ेगी; 25 जनवरी को फाइनल Today Sports News

विराट के टेस्ट करियर में किसने की सबसे ज्यादा मदद? कोहली ने दिया इस खिलाड़ी को क्रेडिट Today Sports News

विराट के टेस्ट करियर में किसने की सबसे ज्यादा मदद? कोहली ने दिया इस खिलाड़ी को क्रेडिट Today Sports News