[ad_1]
Last Updated:
स्मृति ईरानी का ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ टीवी का सुपरहिट शो साबित हुआ. 17 साल बाद यह शो एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इसके आखिरी एपिसोड में क्या हुआ था.
टीवी पर दस्तक देगा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन.
हाइलाइट्स
- टीवी की दुनिया में फिर से लौट रही है तुलसी.
- क्या हुआ था ‘क्योंकि सास भी…’ आखिरी एपिसोड में.
- बड़ा राज खुलते ही हैरान रह गई थी तुलसी.
आखिरी एपिसोड अंबा विरानी यानी बा की वसीयत पर आधारित थी. बा के निधन के बाद उनकी वसीयत को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. इसी दौरान तुलसी को एक गुमनाम लेटर मिलता है, जिसमें उन्हें धमकी दी गई थी कि अगर वह पूरी प्रॉपर्टी पार्थ के नाम नहीं करेगी तो पार्थ को मार दिया जाएगा. पार्थ, करण और नंदिनी का बेटा था, जो बचपन में ही खो गया था.
मुश्किल वक्त में परिवार के साथ खड़ी रही तुलसी
सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की कहानी विरानी परिवार पर आधारित थी जिसे तृप्ति, मंदिरा और जूही तोड़ने की खूब कोशिश की, मगर तुलसी ने कभी ऐसा होने नहीं दिया. वह मुश्किल वक्त में अपने परिवार के साथ खड़ी रही है. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की पॉपुलैरिटी तगड़ी रही है. इसने टीवी की दुनिया में धमाल मचा दिया था. यही वजह है कि अब इसका दूसरा सीजन आ रहा है. अब देखना है कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2′ दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर पाता है कि नहीं.
[ad_2]
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के आखिरी एपिसोड में क्या हुआ था? खुला था यह बड़ा राज, तुलसी भी रह गई थी दंग