[ad_1]
भट्टू कलां से नशा मुक्ति को लेकर साइकिल यात्रा शुरू करते फिट एंड हिट ग्रुप सदस्य।
भट्टू कलां। फिट एंड हिट ग्रुप की ओर से गांव भट्टू कलां की गोशाला से लेकर राजस्थान के गोगामेड़ी तक नशा मुक्त भारत जागरूकता साइकिल यात्रा निकाली गई। यह यात्रा गांव भट्टू कलां से सुबह 6.30 बजे शुरू होकर गांव ढाबी खुर्द, जांडवाला बागड़, चाहरवाला, रामपुरिया बागडिया, कुम्हारिया, खेड़ी, गोसाईयाना, नेठराना होते हुए गोगामेड़ी दोपहर 12 बजे पहुंची।
साइकिल यात्रा के सदस्यों ने सभी गांवों में जगह-जगह कार्यक्रम करते हुए नशा मुक्त समाज के लिए जागरूक किया। इस अभियान के संयोजक रविंद्र ढाका, नंबरदार अनिल सांई, दिनेश फौजी, कमांडो सुरेंद्र फौजी, कमांडो नरेश बुडानिया, बालाजी पब्लिक स्कूल के निदेशक नरेंद्र सांई, प्रमोद घोटड़, राजेंद्र दुपका, सतबीर, नरेश घोटड़, कृष्ण बुडानिया, जगतपाल गुर्जर, कागदाना से संजीव पूनियां ने ग्रामीणों को संबोधित किया।
इस दौरान गांव ठूइयां गोशाला में पूर्व सैनिक जयपाल, गांव जांडवाला बागड़ में गोशाला कमेटी सदस्यों, चाहरवाला में हरपाल ढाका, दिलबाग ढाका, अशोक जाखड़, कागदाना में एनसीएम स्कूल संचालक संजीव पूनियां, सुनील पूनियां और स्टाफ, गांव नेठराना में मांगेराम गोदारा, अरिहंत स्कूल, एकलव्य एकेडमी तथा नेठराणा गांव ग्रामीण मौजूद रहे। यात्रा के दौरान ढाबी खुर्द व गांव खेड़ी में शहीद स्मारक पर ग्रुप सदस्यों ने शहीदों को नमन किया।
[ad_2]