in

रसोई में खाना बना रही थी महिला, तभी आ धमका सांपों का जोड़ा, फिर जो हुआ…उसकी नहीं थी उम्मीद Haryana News & Updates

रसोई में खाना बना रही थी महिला, तभी आ धमका सांपों का जोड़ा, फिर जो हुआ…उसकी नहीं थी उम्मीद Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

यमुनानगर में बारिश के कारण सांपों का घरों में घुसना आम हो गया है. पुराना हमीदा के घेरा मोहल्ले में 5 फुट लंबे सांपों का जोड़ा रसोई में घुस आया, जिसे पड़ोसियों ने मार गिराया.

महिला नेहा गेरा ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे वह रसोई में खाना बना रही थी.

यमुनानगर.  हरियाणा में बारिश का मौसम यमुनानगर वासियों के लिए बड़ी समस्या लेकर आया है. शहर के रिहायशी इलाकों में सांपों का आना आम बात हो गई है. ताजा मामला पुराना हमीदा के घेरा मोहल्ले का है, जहां एक घर में 5-5 फुट लंबे सांपों का जोड़ा घुस आया और सीधे रसोई में पहुंच गया. जैसे ही रसोई में खाना बना रही महिला की सांप के जोड़े के ऊपर नजर पड़ी तो चिल्लाकर परिजनों को बुलाया.

ऐसे में पड़ोसी भी वहां पहुंच गए और डंडे की मदद से सांपों के जोड़े को मार गिराया. जिस समय सांपों ने घर में प्रवेश किया, उस समय दो छोटे बच्चे भी जमीन पर खेल रहे थे. गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई.

महिला नेहा गेरा ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे वह रसोई में खाना बना रही थी. उसके दोनों बच्चे रसोई के बाहर खेल रहे थे. खाना बनाकर वह रसोई से बाहर निकली तो दरवाजा बंद करना चाहा, लेकिन वह बंद नहीं हुआ. उसने दरवाजे को खोलकर फिर से बंद किया तो नीचे से आवाज आई जैसे किसी ने दरवाजे पर नॉक किया हो. उसने पीछे हटकर देखा तो एक सांप दरवाजे के साइड में फंसा हुआ था और लकड़ी के ऊपर जोर-जोर से सिर मार रहा था. वह सांप को देखकर चिल्लाई और बच्चों को लेकर बाहर भाग गई. शोर सुनकर पड़ोसी एकत्रित हो गए. पड़ोस के लोगों ने अंदर जाकर चेक किया तो देखा कि एक सांप गमले के पीछे भी कुंडली मारकर बैठा हुआ था. उसे घर से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह भागकर कमरे में घुस गया. उसे बाहर निकालने की कोशिश में उसे लाठी लगी, जिससे वह मर गया.

वहीं रसोई में दिखाई दिया सांप दरवाजे में फंस जाने के कारण मर गया. सुबह दोनों सांपों के जोड़े को बाहर दफना दिया. नीलम गेरा का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है जब इस एरिया में किसी घर में सांप घुसा है. मोहल्ले से नगर निगम का नाला होकर गुजर रहा है, जिसकी नियमित सफाई न होने से गंदगी फैल गई है. इस कारण इस प्रकार के जीव नाले ने निकलकर लोगों के घरों में घुस रहे हैं. यहां कई घरों में नेवले तक देखे जा रहे हैं. गली और घरों में बच्चे जमीन पर ही खेलते हैं. ऐसे में कभी कोई अनहोनी हो सकती है. इस बारे वे मेयर व नगर निगम आयुक्त को भी शिकायत सौंप चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें

homeharyana

रसोई में खाना बना रही थी महिला, तभी आ धमका सांपों का जोड़ा, फिर जो हुआ…

[ad_2]

बांग्लादेश दौरा टला, श्रीलंका-भारत आपस में भिड़ सकते हैं:  दोनों बोर्डों के बीच बातचीत जारी; अगस्त में 3 वनडे और 3 टी20 मैच हो सकते हैं Today Sports News

बांग्लादेश दौरा टला, श्रीलंका-भारत आपस में भिड़ सकते हैं: दोनों बोर्डों के बीच बातचीत जारी; अगस्त में 3 वनडे और 3 टी20 मैच हो सकते हैं Today Sports News

Explained: तांबा पर 50% और फार्मास्युटिक्स पर 200% ट्रंप के टैरिफ का भारत पर क्या होगा असर? Business News & Hub

Explained: तांबा पर 50% और फार्मास्युटिक्स पर 200% ट्रंप के टैरिफ का भारत पर क्या होगा असर? Business News & Hub