नारनौंद। फर्जी कंपनी में निवेश के नाम पर युवक से 3.41 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार बने पीड़ित गांव माजरा निवासी मोजी लाल ने हांसी के पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर तीन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने जांच के बाद तीन नामजद लोगों आदमपुर तहसील के गांव कालीरावण निवासी लीला कृष्ण व लीला कृष्ण की पत्नी शर्मीला व बरवाला निवासी कुलदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
नारनौंद थाना पुलिस को दिए बयान में मोजीलाल ने बताया कि आरोपी लीला कृष्ण निवासी कालीरावण ने उससे संपर्क कर बताया कि वह और उसकी पत्नी शर्मिला एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चला रहे हैं। आरोपी ने उसे झांसा दिया कि कंपनी के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज पर डेढ़ प्रतिशत कमीशन मिलेगा और अगर वह निवेश करता है तो उसे कंपनी में साझेदारी भी दी जाएगी। शुरुआत में पीड़ित ने निवेश से मना कर दिया, लेकिन आरोपी बार-बार फोन कर समझाता रहा। बाद में भरोसे में लेकर आरोपी ने 9 फरवरी 2023 को 3 लाख 25 हजार रुपये कंपनी के अकाउंट में ट्रांसफर करवाए।
इसके अलावा आरोपी ने पीड़ित के एक परिचित कृष्ण कुमार के खाते में भी 14 हजार रुपए डलवाए। पैसे लेने के बाद आरोपी ने पीड़ित से संपर्क तोड़ लिया और उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया। जब पीड़ित ने कंपनी में हिस्सेदारी को लेकर बात की तो आरोपी गाली-गलौज करने लगा। काफी प्रयासों के बावजूद जब आरोपी नहीं मिले तब पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित ने इस धोखाधड़ी से संबंधित बैंक स्टेटमेंट और अन्य दस्तावेज पुलिस को दिए।
जांच के बाद पाया कि पीड़ित के साथ 3 लाख 41 हजार 251 रुपये की ठगी की गई है। पुलिस ने मोजी लाल की शिकायत पर कंपनी के डायरेक्टर कुलदीप सिंह निवासी हीरा कॉलोनी बरवाला, शर्मिला पत्नी लीला कृष्ण व लीला कृष्ण निवासी कालीरावण के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसआई कुलदीप ने बताया कि मोजी लाल की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Hisar News: फर्जी कंपनी में साझेदार बनाने के नाम पर युवक से 3.41 लाख की ठगी, तीन पर केस दर्ज