in

WhatsApp में आया बेहतरीन AI फीचर, अब चैट के दौरान बदल जाएगा अनुभव, अभी तुरंत जान लीजिए Today Tech News

WhatsApp में आया बेहतरीन AI फीचर, अब चैट के दौरान बदल जाएगा अनुभव, अभी तुरंत जान लीजिए Today Tech News

[ad_1]

यह सुविधा iOS यूजर्स के लिए WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन 25.19.75 में अपडेट के बाद उपलब्ध हो रही है. इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको Settings > Chats > Default Chat Theme > Chat Theme में जाना होगा, जहां “Create with AI” का ऑप्शन दिखाई देगा. Android पर भी ये सुविधा WhatsApp बीटा यूजर्स के लिए धीरे-धीरे रोल आउट की जा रही है.

जैसे ही आप

जैसे ही आप “Create with AI” चुनते हैं, स्क्रीन पर एक बॉक्स खुलेगा जिसमें आप अपनी पसंद का टेक्स्ट डाल सकते हैं – जैसे “समुद्र के किनारे का सूर्यास्त” या “नेचुरल फॉरेस्ट थीम”. इसके बाद Meta AI कुछ सेकंड्स में कई AI-जनरेटेड वॉलपेपर डिजाइन पेश करेगा, जिन्हें आप स्क्रॉल करके देख सकते हैं.

अगर आप चाहें तो “Make Changes” बटन दबाकर उसी प्रॉम्प्ट पर वॉलपेपर को फिर से कस्टमाइज़ कर सकते हैं. जब आप मनचाहा डिज़ाइन चुन लेते हैं, तो इसे सेट करने से पहले उसकी पोज़िशन एडजस्ट करने और डार्क मोड में ब्राइटनेस कंट्रोल करने का विकल्प भी मिलेगा.

अगर आप चाहें तो “Make Changes” बटन दबाकर उसी प्रॉम्प्ट पर वॉलपेपर को फिर से कस्टमाइज़ कर सकते हैं. जब आप मनचाहा डिज़ाइन चुन लेते हैं, तो इसे सेट करने से पहले उसकी पोज़िशन एडजस्ट करने और डार्क मोड में ब्राइटनेस कंट्रोल करने का विकल्प भी मिलेगा.

Gadgets360 की रिपोर्ट के मुताबिक, Android बीटा वर्जन 2.25.207 में इस फीचर का सफलतापूर्वक टेस्ट किया गया है. हालांकि, कभी-कभी AI कुछ रंगों या एलिमेंट्स को नज़रअंदाज़ कर सकता है, लेकिन कुल मिलाकर ये फीचर यूजर्स को बेहतरीन क्रिएटिव कंट्रोल देता है.

Gadgets360 की रिपोर्ट के मुताबिक, Android बीटा वर्जन 2.25.207 में इस फीचर का सफलतापूर्वक टेस्ट किया गया है. हालांकि, कभी-कभी AI कुछ रंगों या एलिमेंट्स को नज़रअंदाज़ कर सकता है, लेकिन कुल मिलाकर ये फीचर यूजर्स को बेहतरीन क्रिएटिव कंट्रोल देता है.

इतना ही नहीं, WhatsApp एक और नए और जरूरी फीचर पर काम कर रहा है थ्रेडेड मेसेज रिप्लाई. इस फीचर के आने के बाद बातचीत में किसी खास मेसेज पर दिए गए जवाब अब थ्रेड के रूप में दिखेंगे जिससे यूजर्स को जवाब ट्रैक करना आसान होगा और बातचीत ज्यादा साफ-सुथरी दिखाई देगी.

इतना ही नहीं, WhatsApp एक और नए और जरूरी फीचर पर काम कर रहा है थ्रेडेड मेसेज रिप्लाई. इस फीचर के आने के बाद बातचीत में किसी खास मेसेज पर दिए गए जवाब अब थ्रेड के रूप में दिखेंगे जिससे यूजर्स को जवाब ट्रैक करना आसान होगा और बातचीत ज्यादा साफ-सुथरी दिखाई देगी.

iMessage जैसे प्लेटफॉर्म्स में यह सुविधा पहले से मौजूद है और अब WhatsApp भी इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है. यह थ्रेडेड रिप्लाई फीचर फिलहाल डेवेलपमेंट में है और जल्द ही iOS व Android के बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है.

iMessage जैसे प्लेटफॉर्म्स में यह सुविधा पहले से मौजूद है और अब WhatsApp भी इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है. यह थ्रेडेड रिप्लाई फीचर फिलहाल डेवेलपमेंट में है और जल्द ही iOS व Android के बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है.

Published at : 09 Jul 2025 08:41 AM (IST)

टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी

टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज

[ad_2]
WhatsApp में आया बेहतरीन AI फीचर, अब चैट के दौरान बदल जाएगा अनुभव, अभी तुरंत जान लीजिए

‘सीधे हो जाओ तुम… रोज आ रही शिकायतें’: मंत्री विज ने अस्पताल स्टाफ को फटकारा, बोले- यहां ताला लगवा दूंगा, Video Latest Haryana News

‘सीधे हो जाओ तुम… रोज आ रही शिकायतें’: मंत्री विज ने अस्पताल स्टाफ को फटकारा, बोले- यहां ताला लगवा दूंगा, Video Latest Haryana News

Yemen’s Houthi rebels attack another ship in the Red Sea, killing 3 Today World News

Yemen’s Houthi rebels attack another ship in the Red Sea, killing 3 Today World News