in

Haryana: किरण चौधरी बोलीं- हुड्डा ने क्षेत्रवाद फैलाया, भिवानी से पाकिस्तान जैसा व्यवहार करते थे Latest Haryana News

Haryana: किरण चौधरी बोलीं- हुड्डा ने क्षेत्रवाद फैलाया, भिवानी से पाकिस्तान जैसा व्यवहार करते थे Latest Haryana News

[ad_1]


रैली में मंच पर बैठे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, किरण चौधरी व श्रुति चौधरी।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के भिवानी के तोशाम में जन आशीर्वाद रैली में भाजपा नेता किरण चौधरी ने भूपेंद्र हुड्डा पर क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। किरण ने कहा कि हुड्डा के कार्यकाल में भिवानी के साथ पाकिस्तान जैसा व्यवहार हुआ। उनके शासन में विकास कुछ हिस्से तक सिमट गया था। अब सुकून मिला है और एक तरह से घर वापसी हुई है। किरण ने कहा कि कांग्रेस के लोग केवल झूठ बोलते हैं। झूठ बोलकर लोगों को धोखा देते हैं। सच बताऊं तो कांग्रेस में मैं घुटन महसूस करती थी। अब राहत मिली है।

Trending Videos

भाजपा में शामिल होने के बाद तोशाम में आयोजित अपनी पहली रैली में किरण चौधरी पूरे भाषण के दौरान भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा पर हमलावर रहीं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस नाम की अब कोई चीज नहीं है,यहां सिर्फ बाबू-बेटा हैं और इनको सबक सिखाना है। इसके लिए सबको तैयार रहना है।

कांग्रेस के अंदर उनके साथ बड़ा षड्यंत्र होता था : पूर्व मंत्री

पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के अंदर उनके साथ बड़ा षड्यंत्र होता था लेकिन वे सहती आई। बहुत समस्याएं आईं, रोड़े अटकाए गए। लेकिन सिर ऊंचा रखकर क्षेत्र के लोगों की नाक नीचे नहीं होने दी और उनके हक की लड़ाई लड़ने का काम किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी ऐसा किया था।

जब कांग्रेस पार्टी ने विकास पुरुष चौधरी बंसीलाल को पार्टी से निकाल दिया था तो उन्होंने भी ऐसा ही कदम उठाया था। पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने किरण चौधरी के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि बड़ा कहने से कोई बड़ा नहीं बनता। जनता सब जानती है कि किरण चौधरी ने तलवार की धार पर चलने का काम किया है। हुड्डा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उस समय प्रदेश में ऐसा सीएम बैठा था जो हमारी तरफ देखकर राजी नहीं था। हुड्डा ने पूरे जिले के साथ उन्होंने भेदभाव करने का काम किया।

[ad_2]
Haryana: किरण चौधरी बोलीं- हुड्डा ने क्षेत्रवाद फैलाया, भिवानी से पाकिस्तान जैसा व्यवहार करते थे

#
Haryana: कुलदीप बिश्नोई बोले- प्रदेश में तीसरी बार आ रही भाजपा, सैनी फिर बनेंगे मुख्यमंत्री  Latest Haryana News

Haryana: कुलदीप बिश्नोई बोले- प्रदेश में तीसरी बार आ रही भाजपा, सैनी फिर बनेंगे मुख्यमंत्री Latest Haryana News

PU Student Council Election: आप ने बुलाई CYSS की मीटिंग, उम्मीदवारों के नामों पर होगी चर्चा Chandigarh News Updates

PU Student Council Election: आप ने बुलाई CYSS की मीटिंग, उम्मीदवारों के नामों पर होगी चर्चा Chandigarh News Updates