[ad_1]
नागरिक अस्पताल में छह माह से बंद पड़ी तीन करोड़ रुपये की लागत से खरीदी गई लिथोट्रिप्सी मशीन एक बार फिर शुरू हो गई है। मंगलवार को इस मशीन से उपचार की प्रक्रिया शुरू कर दी। अस्पताल की पीएमओ डॉ. पूजा पेंटल व उनकी टीम ने इस मशीन का जायजा लिया और मरीज से भी बातचीत की। इस अत्याधुनिक मशीन की सहायता से अब मरीजों की बिना किसी चीरा, टांका या ऑपरेशन के 7 एमएम से लेकर 20 एमएम तक की पथरी से राहत दिलाई जा सकेगी। मशीन पथरी को चुरा-चुरा कर तोड़ देती है, जिससे वह मूत्र मार्ग से स्वतः बाहर निकल जाती है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से गैर-सर्जिकल होती है और इसमें दर्द भी बहुत ही कम होता है। डॉ. पूजा पेंटल ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा मशीन की तकनीकी जांच, स्टाफ प्रशिक्षण और नियमित रखरखाव की प्रक्रिया को पूर्ण कर इसे पुनः संचालन में लाया गया है। इसके संचालन हेतु अनुभवी सर्जन की टीम और तकनीकी स्टाफ को नियुक्त किया गया है ताकि मरीजों को बिना किसी देरी और परेशानी के उपचार मिल सके। यह मशीन पहली बार 4 मार्च 2019 को हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज द्वारा समर्पित की गई थी।
[ad_2]
Source link