[ad_1]
सीआईए-1 की टीम ने मंगलवार को अवैध हथियार रखने की सूचना पर एक युवक को काबू किया। आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो युवक पिहोवा के कुख्यात राहुल मेंटल हत्याकांड का वांछित आरोपी निकला, जिसकी पुलिस को दिसंबर 2024 से ही तलाश थी। काबू युवक की पहचान पिहोवा के रहने वाले रोहित कुमार उर्फ दीपू के रूप में हुई है। टीम को उसके पास से 32 बोर अवैध देसी पिस्टल व कट्टे के साथ तीन जिंदा खोल मिले हैं।
सीआईए-1 की टीम को सूचना मिली थी कि रोहित के पास भारी मात्रा में असला है और वह सेक्टर-10 की पार्किंग में किसी का इंतजार कर रहा है। टीम ने उसे असले के साथ पकड़ने के लिए सेक्टर-10 की पार्किंग में निगरानी शुरू कर दी। कुछ समय बाद उक्त युवक टीम को दिखाई दिया। टीम ने उसे काबू कर तलाशी ली और उक्त असला मिलने पर उसे गिरफ्तार कर शहर थानेसर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाकर पूछताछ करनी शुरू की।
[ad_2]
कुरुक्षेत्र: राहुल मेंटल हत्याकांड में वांंटेड आरोपी गिरफ्तार, सीआईए-1 टीम ने की कार्रवाई