[ad_1]
शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए श्मशान घाट के पास डेमेज सीवर और बरसाती लाइन बाधा बनी हुई है। लाइन ठीक होने के बाद ही पिछले गेट से बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। पिछले माह उपायुक्त अनीश यादव ने रोडवेज महाप्रबंधक सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और शहर को जाम से मुक्त करने पर मंथन हुआ। बैठक में निर्णय के बाद बस स्टैंड परिसर से ऑटो को बाहर निकाल दिए गए और बस स्टैंड के पिछले गेट से बालसमंद रूट पर बसों का संचालन शुरू कर दिया। मगर उस समय श्मशान घाट के पास सीवर लाइन डेमेज होने के कारण एक तरफ का ही आने-जाने का रास्ता बना हुआ था, लेकिन अभी तक मुख्य सीवर लाइन को ही दुरस्त किया गया है। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो अभी एक सीवर और एक बरसाती पानी निकासी की लाइन को ठीक किया जाना है। इसमें कम से कम 10 दिन का समय लगेगा। लाइन दुरस्त होने के बाद हमारी ओर से रोडवेज को अवगत करवा दिया जाएगा। अभी यहां से बसें निकालना रिस्क है।
[ad_2]
हिसार: शहर को जाम से मुक्त करने में डेमेज सीवर और बरसाती लाइन बनी बाधा, ठीक होने में लगेगा समय


