[ad_1]
03
सोनाक्षी सिन्हा के अपार्टमेंट बिकने की जब खबर आई, तो उन्होंने इस निर्णय के बचाव में मानो एक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था, ‘दिल जहां लगता है, वहां घर होता है. कहीं भी रहूं, मगर मेरे दिल अपने घर ‘जहीर इकबाल’ संग रहेगा.’ उन्होंने यहां जहीर इकबाल को ही अपना घर बता दिया है. (फोटो साभार: Instagram@aslisona)
[ad_2]
जहीर इकबाल से शादी के 2 महीने बाद घर बिकने पर सोनाक्षी ने दी सफाई, तो भाई लव ने किया क्रिप्टिक पोस्ट- ‘अलग-अलग वर्जन’