{“_id”:”686c1926019c3a8eb2047f56″,”slug”:”bike-rider-injured-after-colliding-with-tractor-case-registered-hisar-news-c-21-1-hld1018-662032-2025-07-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: ट्रैक्टर से टकराया बाइक सवार घायल, केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:29 AM IST
नारनौंद। गांव थुराना निवासी युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हिसार भेज दिया गया।
Trending Videos
गांव थुराना निवासी 32 वर्षीय बिट्टू चार जुलाई की शाम बाइक पर सवार होकर माजरा गांव होकर माजरा प्याऊ की ओर जा रहा था। शाम करीब 7:30 बजे गांव माजरा प्याऊ में आगे तेज रफ्तार में चल रहे ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इस कारण पीछे से आ रहे बिट्टू की बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई। इससे घायल होकर वह सड़क पर गिर गया।
राहगीरों ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एएसआई कृष्ण टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर ई-साक्ष्य जुटाए। घायल बिट्टू ने पुलिस को बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। बाद में पता चला कि यह ट्रैक्टर ट्रॉली माजरा निवासी ग्रामीण की है। बिट्टू ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इसलिए पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।