in

पानीपत में सरकारी डॉक्टर को हनीट्रैप में फंसाया: लेडी वकील ने सहेली संग फ्रेंडशिप की; फ्लैट में बुला संबंध बनाए, ₹11 लाख मांगे – Panipat News Chandigarh News Updates

पानीपत में सरकारी डॉक्टर को हनीट्रैप में फंसाया:  लेडी वकील ने सहेली संग फ्रेंडशिप की; फ्लैट में बुला संबंध बनाए, ₹11 लाख मांगे – Panipat News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा के पानीपत में एक लेडी वकील ने सरकारी डॉक्टर को हनीट्रैप का शिकार बना लिया। लेडी वकील ने अपनी सहेली संग मिलकर डॉक्टर से दोस्ती की। फिर उसे इलाज के बहाने अपने फ्लैट पर बुलाया और निर्वस्त्र कर संबंध बनाने को कहा गया।

.

इसी दौरान दो युवक आ धमके और उन्होंने डॉक्टर को पकड़ लिया। डॉक्टर गिड़गिड़ाया तो आरोपियों ने मामला रफा दफा करने के नाम पर 11 लाख रुपए मांगे। फिर महिला वकील से मिलकर 4 लाख में सौदा तय हुआ। पैसे न देने पर रेप केस में फसाने की धमकी दी।

डरे-सहमे डॉक्टर ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर लेडी वकील, उसकी सहेली और युवकों के खिलाफ BNS 308(2), 308(6) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि लेडी वकील पॉलिटिकल पावर भी रखती है। वह एक BJP मंत्री के साथ भी कार्यक्रम में भागीदारी कर चुकी है।

एक कार्यक्रम में बीजेपी मंत्री के साथ हनीट्रैप की आरोपी लेडी वकील। (ब्लर चेहरे वाली)

अब सिलसिलेवार ढंग से जानिए कैसे डॉक्टर को शिकार बनाया…

  • 10 दिन पहले परिचित के साथ मिली थीं: पुलिस को दी शिकायत में एक डॉक्टर ने बताया कि वह इसराना का रहने वाला है। करीब 10 दिन पहले वह गोहाना रोड किसी काम से गया था। जहां उसका जानकार नरेंद्र पंडित निवासी नौल्था उसे मिला। नरेंद्र के साथ दो महिलाएं खड़ी थीं। नरेंद्र ने आवाज लगाकर उसे अपने पास बुलाया और उनका हालचाल जानने लगा।
  • हेल्थ टिप्स लेने के लिए मोबाइल नंबर लिया: डॉक्टर के मुताबिक, तभी पास खड़ी महिलाओं ने नरेंद्र से पूछा कि ये कौन है। इस पर नरेंद्र ने बताया कि ये सिविल अस्पताल में डॉक्टर है। दोनों महिलाओं में से एक ने खुद को लेडी वकील और दूसरी ने उसकी सहेली बताते हुए अपना परिचय दिया। साथ ही हेल्थ संबंधी टिप्स लेने की बात कहते हुए उसका मोबाइल नंबर ले लिया।
  • तबीयत खराब बताकर फ्लैट पर बुलाया: डॉक्टर ने आगे बताया कि अगले दिन लेडी वकील ने उसे फोन किया और इलाज को लेकर कुछ बातचीत की। इसके बाद लेडी वकील की सहेली के भी फोन उसके पास आने लगे। इतना ही नहीं, वह अस्पताल में इलाज के लिए भी आई। सहेली ने 6 जुलाई को फोन कर कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। वह अस्पताल नहीं आ सकती है। क्या आप फ्लैट पर आ सकते है। डॉक्टर के मुताबिक, जान पहचान होने की वजह से वह शाम करीब 5 बजे गाड़ी में सवार होकर उसके फ्लैट चला गया।
  • कोल्डड्रिंक पिलाई और फिर कपड़े उतरवाए: डॉक्टर ने आगे बताया कि लेडी वकील की सहेली का फ्लैट एक बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल था। वह उसे अपने साथ फ्लैट पर ले गई और कोल्डड्रिंक पिलाई। इसके बाद फ्लैट दिखाने के बहाने बेडरूम में ले गई और कपड़े उतरवाकर संबंध बनाने के लिए कहा। इसी दौरान दो युवक कमरे के भीतर घुस आए। दोनों ने वहां आते ही उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उसके साथ हाथापाई करने लगे।
  • जेल भेजने की धमकी देकर 11 लाख मांगे: डॉक्टर के मुताबिक, दोनों युवकों ने उसे धमकी दी कि रेप केस में जेल के अंदर करवाएंगे। इस दौरान लेडी वकील की सहेली भी मुस्कुराने लगी। मामला समझने के बाद उसने विरोध किया तो युवक फिर हाथापाई करने लगे। तीनों ने उससे 11 लाख की डिमांड की। वह गिड़गिड़ाया कि सरकारी नौकरी है, परिवार वाला है, उसे छोड़ दिया जाए।
  • लेडी वकील पहुंचीं, 4 लाख में मामला सेट किया: डॉक्टर ने आगे बताया कि इसके बाद तीनों ने लेडी वकील से उसकी फोन पर बात करवाई। कुछ देर बाद वकील भी वहां आ गई। सभी ने मिलकर उससे 4 लाख रुपए मांगे। इस पर डॉक्टर ने कहा कि फिलहाल उसके पास पैसे नहीं है। वह कल पैसों का इंतजाम करके शाम 4 बजे तक दे देगा। 7 जुलाई को वकील ने वॉट्सऐप कॉल कर झूठे रेप केस दर्ज करवाने का डर दिखाया और 4 लाख की डिमांड की।

[ad_2]
पानीपत में सरकारी डॉक्टर को हनीट्रैप में फंसाया: लेडी वकील ने सहेली संग फ्रेंडशिप की; फ्लैट में बुला संबंध बनाए, ₹11 लाख मांगे – Panipat News

अमेरिका के बांग्लादेश पर 35% टैरिफ का भारत को फायदा:  कपड़ा कंपनियों को अमेरिका में हिस्सेदारी बढ़ाने का मौका मिलेगा, शेयर 8% तक चढ़े Business News & Hub

अमेरिका के बांग्लादेश पर 35% टैरिफ का भारत को फायदा: कपड़ा कंपनियों को अमेरिका में हिस्सेदारी बढ़ाने का मौका मिलेगा, शेयर 8% तक चढ़े Business News & Hub

PCOD होने पर कुछ दिन लेट क्यों होती है डिलीवरी? जान लीजिए इसका कारण Health Updates

PCOD होने पर कुछ दिन लेट क्यों होती है डिलीवरी? जान लीजिए इसका कारण Health Updates