[ad_1]

वीआर से देखी भगवान श्रीकृष्ण की लीला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गुरुग्राम में सोहना रोड पर बादशाहपुर के पास स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी का उत्सव कुछ अलग अन्दाज में मनाया गया। श्रद्धालुओं को वर्चुअल रियलिटी (वीआर) के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की लीला के दर्शन करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। लोगों ने मंदिर प्रांगण में उपलब्ध मेटा क्वेस्ट हेडसेट का प्रयोग कर लीला को देखा।
वीआर में भगवान की लीला देखने के बाद सेक्टर-51 में रहने वाली शीतल ने कहा, यह बहुत अद्भुत तरीका है कृष्ण लीला को अनुभव करने का। ऐसा प्रतीत हुआ कि सब कुछ हमारे समक्ष हो रहा था’। इसके अलावा आगंतुकों के लिए इस्कॉन पाठ्यक्रम डीवाईपीएच ‘डिस्कवर योर परमानेंट हैप्पीनेस’ के लिए पंजीकृत होने का मौका मिला। इसमें कार्य-जीवन संतुलन, रिश्ते आदि जैसे विषयों पर सप्ताहांत सत्र शामिल हैं।
इस दौरान लोग कृष्णा फूड स्ट्रीट में विशेष खाद्य पदार्थों का आनंद लेते दिखायी दिए। शाम को गंधर्व रॉक बैंड ने 6-10 बजे तक रॉक कीर्तन प्रदर्शित किया, जिस पर सभी लोग थिरकते नजर आये। इसके अलावा ध्यान कक्ष, सेल्फी विद कृष्णा स्टॉल और कृष्णा टॉयज स्टॉल भी पर भी भारी भीड़ नजर आई।
[ad_2]
Gurugram: इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी के दिन भक्तों ने वीआर के माध्यम से देखी कृष्ण लीला, खुशी से झूमे लोग