in

‘सारे गलत काम मेरे से ही करवाते हैं…’, ऋषभ पंत ने गौतम पर लगाए गंभीर आरोप Latest Entertainment News

‘सारे गलत काम मेरे से ही करवाते हैं…’, ऋषभ पंत ने गौतम पर लगाए गंभीर आरोप Latest Entertainment News

[ad_1]

The Great Indian Kapil Show 3: कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3’ कॉमेडी का फुल डोज लेकर लौट चुका है. हालिया एपिसोड में इंडियन क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर कई क्रिकेटर्स के साथ शो में पहुंचे थे. युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत और अभिषेक शर्मा शो में मेहमान के तौर पर नजर आए जहां सभी ने मिलकर खूब हंसी-ठिठोली की. इस दौरान ऋषभ पंत ने गौतम गंभीर को लेकर बड़ी बात कह दी.

कपिल शर्मा ने शो के दौरान खिलाड़ियों से पूछा कि ड्रेसिंग रूम में क्या माहौल होता है? सभी सीरियस रहते हैं या मस्ती वगैरह चलती है? ये सुनते ही ऋषभ पंत खूब हंसने लगते हैं और उसके बाद वो गौतम गंभीर की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं- ‘सारे गलत काम मेरे से ही कराते हैं.’ 

‘जब मैच ऊपर-नीचे होता है तो…’
ऋषभ पंत आगे कहते हैं- ‘इंटर्नल बात जानने के लिए अगर कोई मुझसे पूछता है तो मैं चुप नहीं रह पाता हूं. कोई पूछता है तो मैं बोल देता हूं.’ इस पर कपिल कहते हैं- ‘आप अच्छा खेलते हो. आप सीधा भी बोल सकते हो.’ इसके बाद ऋषभ पंत आगे कहते हैं- ‘वैसे तो ड्रेसिंग रुम का माहौल अच्छा ही रहता है लेकिन डिपेंड करता है कि मैच कैसा गया है. जब मैच ऊपर-नीचे होता है तो सब टेंस हो जाते हैं.’

गौतम गंभीर ने किया रिएक्ट
ऋषभ पंत की बात का सपोर्ट करते हुए गौतम गंभीर कपिल शर्मा से कहते हैं- ‘ये वही बात है कि शो तुम्हारा अच्छा ना चल रहा हो तो कैसी सिचुएशन होगी. आपकी तरह ही मेरी भी सिचुएशन है. शो अच्छा नहीं होगा तो आप बाहर जाओगे. वैसे ही टीम अच्छा नहीं खेलेगी तो मैं बाहर जाऊंगा.’

[ad_2]
‘सारे गलत काम मेरे से ही करवाते हैं…’, ऋषभ पंत ने गौतम पर लगाए गंभीर आरोप

अश्वनी शर्मा पंजाब BJP के कार्यकारी प्रधान नियुक्त:  पार्टी हाई कमान ने जारी किए आदेश, प्रदेश प्रधान रह चुके – Punjab News Chandigarh News Updates

अश्वनी शर्मा पंजाब BJP के कार्यकारी प्रधान नियुक्त: पार्टी हाई कमान ने जारी किए आदेश, प्रदेश प्रधान रह चुके – Punjab News Chandigarh News Updates

Siraj, Akash breathe fire on placid Edgbaston pitch Today Sports News

Siraj, Akash breathe fire on placid Edgbaston pitch Today Sports News