in

अमेरिका में गोली लगने पर गाना गाने लगा अपराधी: पुलिस से बोला- मुझे मार दो, माता-पिता की हत्या करके फरार हो गया था Today World News

अमेरिका में गोली लगने पर गाना गाने लगा अपराधी:  पुलिस से बोला- मुझे मार दो, माता-पिता की हत्या करके फरार हो गया था Today World News

[ad_1]

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस ने जोसेफ पर 5 राउंड फायर किए।

अमेरिका के कैलिफोर्निया में 9 जुलाई को पुलिस एक हत्यारे को पकड़ने पहुंची थी। पुलिस के पहुंचते ही वह शख्स भागने लगा। जैसे ही पुलिस ने उस पर गोली चलाई तो वह गाना गाने लगा। शख्स का नाम जोसेफ ब्रैंडन गेर्डविल है।

जोसेफ ने अपने माता-पिता और उनके कुत्ते की हत्या कर दी थी। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, उसने हत्या करने के बाद शवों की फोटो अपने चचेरे भाई को भेजी थी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया था। जोसेफ के भाई ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।

गोल्फ कार्ट से भाग रहा था आरोपी जोसेफ
मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर खून से लथपथ शव मिले थे। जब पुलिस अपराधी की खोज में निकली तो वह घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर गोल्फ कार्ट चलाता मिला। वो बाइक पाथ पर गोल्फ कार्ट से भागने की फिराक में था। उसने वहां भी एक मजदूर पर हमला किया था।

पुलिस को देखते ही उसने उनके ऊपर फावड़े से हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उसके ऊपर फायरिंग शुरु कर दी। जैसे ही पुलिस ने उस पर फायरिंग शुरु की तो वो गाना गाने लगा। उसने पुलिस से कहा कि, मेरे सिर में एक गोली मार कर, प्लीज मुझे खत्म कर दो। पुलिस ने उस पर 5 राउंड गोलियां फायर की थी।

अब उसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

जोसेफ बोला, आई लव यू, मुझे माफ कर दो तुम्हें मरना होगा

जोसेफ गोली लगने के बाद जमीन पर गिर गया। इस दौरान वह बोला, “आई लव यू, मुझे माफ कर दो तुम्हें मरना होगा।”

इसके बाद वह टीना टर्नर का 1984 का “व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट ” और स्टीवी वंडर का “आई जस्ट कॉल्ड टू से आई लव यू ” गाना गाने लगा। पुलिस ने जोसेफ को अस्पताल में भर्ती कराया है। उस पर हत्या के दो केस दर्ज किए गए हैं।

पिछले महीने पुलिस फायरिंग में अश्वेत महिला की हुई थी मौत

पुलिस ने महिला को कहा कि वह उसके मुंह पर गोली मारेंगे और कुछ देर बाद उन्होंने वैसा ही किया।

पुलिस ने महिला को कहा कि वह उसके मुंह पर गोली मारेंगे और कुछ देर बाद उन्होंने वैसा ही किया।

पिछले महीने अमेरिका के इलिनॉय प्रांत में 6 जुलाई को एक पुलिसकर्मी ने 36 साल की एक अश्वेत महिला सोन्या मैसी को गोली मार दी थी। CNN के मुताबिक, महिला ने इमरजेंसी नंबर 911 पर कॉल करके घर में किसी संदिग्ध व्यक्ति के घुसने की शिकायत की थी।

इसके बाद 2 पुलिसकर्मी उसके घर पहुंचे थे। इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और एक पुलिसकर्मी ने महिला पर गोली चला दी। इस मामले में पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का आरोप लगाया गया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अमेरिका में गोली लगने पर गाना गाने लगा अपराधी: पुलिस से बोला- मुझे मार दो, माता-पिता की हत्या करके फरार हो गया था

‘राजनीति करनी है तो…’, विनेश फोगाट के संन्यास पर ये क्या बोल गए WFI अध्यक्ष? पहलवानों के आंदोलन पर हैरतअंगेज दावा Today Sports News

‘राजनीति करनी है तो…’, विनेश फोगाट के संन्यास पर ये क्या बोल गए WFI अध्यक्ष? पहलवानों के आंदोलन पर हैरतअंगेज दावा Today Sports News

कंगना रनोट का सिर कलम करने की धमकी:  बोला- संत भिंडरावाले के लिए सिर कटवा और काट भी सकते हैं; इमरजेंसी फिल्म का विरोध – Amritsar News Latest Entertainment News

कंगना रनोट का सिर कलम करने की धमकी: बोला- संत भिंडरावाले के लिए सिर कटवा और काट भी सकते हैं; इमरजेंसी फिल्म का विरोध – Amritsar News Latest Entertainment News