in

मस्क की पॉलिटिक्स में एंट्री का शेयर बाजार पर असर: अमेरिकी इन्वेस्टमेंट फर्म ने टेस्ला का ETF पोस्टपोन किया; कल अमेरिका पार्टी लॉन्च की थी Business News & Hub

मस्क की पॉलिटिक्स में एंट्री का शेयर बाजार पर असर:  अमेरिकी इन्वेस्टमेंट फर्म ने टेस्ला का ETF पोस्टपोन किया; कल अमेरिका पार्टी लॉन्च की थी Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Azoria Postpones Tesla ETF Launch After Elon Musk Announces Political Party

मुंबई12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इलॉन मस्क ने शनिवार को अमेरिका में एक नई पॉलिटिकल पार्टी बनाने का ऐलान किया है।

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क की राजनीति में एंट्री का असर शेयर बाजार पर भी दिखा रहा है। अमेरिका की इनवेस्टमेंट फर्म अजोरिया पार्टनर्स ने टेस्ला पर आधारित अपना नया ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) लॉन्च करने की योजना फिलहाल टाल दी है।

अजोरिया पार्टनर्स अगले हफ्ते अजोरिया टेस्ला कन्वेक्सिटी ETF लॉन्च करने वाली थी, जिसमें टेस्ला के शेयर और ऑप्शंस में निवेश किया जाता। मस्क के नए राजनीतिक पार्टी के ऐलान के बाद अजोरिया के CEO जेम्स फिशबैक ने सोशल मीडिया पर मस्क की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं पर सवाल उठाए।

उन्होंने कहा कि राजनीति से टेस्ला के CEO के तौर पर उनकी जिम्मेदारी पर असर पड़ सकता है। फिशबैक ने कहा कि मैं टेस्ला के बोर्ड से अपील करता हूं कि वे तुरंत बैठक करें और मस्क से साफ-साफ पूछें कि उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं टेस्ला के CEO के रोल के साथ मेल खाती हैं या नहीं।

शनिवार को लॉन्च की अमेरिका पार्टी

इलॉन मस्क ने शनिवार को अमेरिका में एक नई पॉलिटिकल पार्टी बनाने का ऐलान किया। उन्होंने इसका नाम ‘अमेरिका पार्टी’ रखा है। मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने लिखा- आज अमेरिका पार्टी का गठन किया जा रहा है, ताकि आपको आपकी आजादी वापस मिल सके।” इसे लेकर उन्होंने X पर पब्लिक पोल भी किया था।

मस्क ने अपने पोस्ट में कहा कि आप में 66% लोग एक नई राजनीतिक पार्टी चाहते हैं और अब यह आपको मिलेगी। जब बात अमेरिका को बर्बाद करने और भ्रष्टाचार की आती है तो अमेरिका में दोनों पार्टी (रिपब्लिकन और डेमोक्रेट) एक ही जैसी हैं। अब देश को 2 पार्टी सिस्टम से आजादी मिलेगी।

मस्क ने 4 जुलाई को अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर X पर एक पोल पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने पूछा था कि क्या आप दो पार्टी वाले सिस्टम से आजादी चाहते हैं? क्या हमें अमेरिका पार्टी बनानी चाहिए? पोल के नतीजों में 65.4% लोगों ने “हां” और 34.6% ने “नहीं” में वोट दिया।

अमेरिका का टू पार्टी सिस्टम क्या है?

अमेरिका की राजनीति में बीते डेढ़ सौ साल से डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दो ही पार्टियों का दबदबा रहा है। देश में राष्ट्रपति चुनाव से लेकर राज्यों की विधानसभाओं तक इन दोनों दलों का वर्चस्व हैं। इस टू-पार्टी सिस्टम को अमेरिकी लोकतंत्र की स्थिरता की वजह भी माना जाता है।

डेमोक्रेटिक पार्टी की शुरुआत 1828 में एंड्रू जैक्सन के दौर में हुई। यह शुरुआत में किसानों और आम जनता की पार्टी मानी जाती थी।

20वीं सदी में यह सामाजिक कल्याण, न्यू डील जैसे आर्थिक सुधारों और नागरिक अधिकारों की पैरोकार बनी।

वहीं, रिपब्लिकन पार्टी 1854 में गुलामी के विरोध में बनी और अब्राहम लिंकन इसके पहले राष्ट्रपति बने। 20वीं सदी में यह व्यापार और टैक्स कट के समर्थन वाली पार्टी बन गई।

बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर भिड़े थे मस्क और ट्रम्प

मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच 5 जून को टैक्स और खर्च में कटौती करने वाले बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर तीखी नोकझोंक हुई थी, जिसके बाद मस्क ने ट्रम्प सरकार से खुद को अलग कर लिया था।

ट्रम्प का कहना था, ‘जब हमने अनिवार्य तौर पर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के कानून में कटौती करने की बात कही तो मस्क को दिक्कत होने लगी। मैं इलॉन से बहुत निराश हूं। मैंने उनकी बहुत मदद की है।’

इसके बाद मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रम्प को एहसान फरामोश बताते हुए लगातार कई ट्वीट किए। मस्क ने कहा, ‘मैं नहीं होता तो ट्रम्प चुनाव हार जाते।’ उन्होंने ट्रम्प पर महाभियोग चलाने तक की बात कही थी। यहां पढ़ें पूरी खबर…

दरअसल, मस्क का कहना था कि ट्रम्प का यह बिल अमेरिका में लाखों नौकरियां खत्म कर देगा और हमारे देश को बहुत बड़ा रणनीतिक नुकसान पहुंचाएगा।’ हालांकि 4 जुलाई को ट्रम्प के साइन करने के बाद बिल कानून बन चुका है।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/azoria-postpones-tesla-etf-launch-after-elon-musk-announces-political-party-135384936.html

देश में गरीबी की दर 16.2% से घटकर 2.3% हुई:  2011 से 17.1 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए, भारत चौथा सबसे समान समाज वाला देश Business News & Hub

देश में गरीबी की दर 16.2% से घटकर 2.3% हुई: 2011 से 17.1 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए, भारत चौथा सबसे समान समाज वाला देश Business News & Hub

पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन 10 जुलाई को:  नोटिफिकेशन जारी, 7 को होगी कैबिनेट की मीटिंग, बेअदबी पर कानून संभव – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन 10 जुलाई को: नोटिफिकेशन जारी, 7 को होगी कैबिनेट की मीटिंग, बेअदबी पर कानून संभव – Punjab News Chandigarh News Updates