लोक निर्माण विभाग की ओर से करीब 13 किलोमीटर लंबी सड़क के पुनर्निर्माण कार्य का शनिवार को विधायक पवन खरखौदा ने बाइपास स्थित सावित्री बाई फूले चौक पर नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। खरखौदा से छिन्नौली, मटिंडू वाया मोरखड़ी सड़क के पुनर्निर्माण को लेकर ग्रामीण काफी समय से मांग कर रहे थे। इस सड़क को करीब 2.5 करोड़ रुपये खर्च कर बिटूमिन कंक्रीट से बनाया जाएगा।
विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से प्रदेशभर की खस्ताहाल सड़कों का छह माह के अंदर जीर्णोद्धार करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में खरखौदा से छिन्नौली, मटिंडू वाया मोरखड़ी तक करीब 13 किलोमीटर लंबी सड़क के पुनर्निर्माण की शुरुआत की गई। सड़क का निर्माण होने से वाहन चालकों के साथ ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि साढ़े पांच मीटर चौड़े व 13 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का 4 माह में पुनर्निर्माण करवाने का लक्ष्य रखा गया है। विधायक ने कहा कि वह न केवल विकास के मामले में गभीर हैं, बल्कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है। ऐसे में किसी भी स्तर पर कहीं किसी विभाग के काम में कोताही बरती जा रही है तो लोग उन्हें तुरंत इसकी शिकायत कर सकते हैं। इस दौरान विभाग के एक्सईएन प्रशांत कौशिक, जेई सुमित कौशिक व ग्रामीण मौजूद रहे।
इन तीन सड़कों पर भी जल्द शुरू होगा पुनर्निर्माण
विधायक पवन खरखौदा ने बताया कि इसके अलावा क्षेत्र की तीन अन्य सड़कों का भी जल्द सुधार करवाने का लक्ष्य रखा गया है। लोक निर्माण विभाग की ओर से जल्द गांव सिसाना से हसनगढ़, झरोठी संपर्क मार्ग व गांव नकलोई से बिधलान वाया सलीमसर माजरा जाने वाले मार्ग का भी पुननिर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। इन तीनों मार्गों पर करीब 1.5 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। सड़कों की खस्ताहाल स्थिति में सुधार होने से लोगों को गड्ढों से निजात मिल सकेगी।
सोनीपत के खरखौदा में 13 किमी लंबी सड़क का पुनर्निर्माण शुरू, विधायक ने फोड़ा नारियल