in

Chandigarh: EWS वालों के लिए सामुदायिक केंद्र की बुकिंग बंद, लोग परेशान; मेयर की सिफारिश भी नहीं आ रही काम Chandigarh News Updates

Chandigarh: EWS वालों के लिए सामुदायिक केंद्र की बुकिंग बंद, लोग परेशान; मेयर की सिफारिश भी नहीं आ रही काम Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ में ऐसे कई राशन कार्ड धारक और ईडब्ल्यूएस कोटे के लोग फ्री में सामुदायिक केंद्र बुक कराने के लिए नगर निगम कार्यालय का चक्कर लगा रहे है। दरअसल, पिछले दिनों सामुदायिक केंद्रों की बुकिंग में बड़े स्तर पर घोटाले का आरोप लगा था।

Trending Videos

आम आदमी पार्टी ने इसको लेकर प्रेस वार्ता भी किया था। मामले में विजिलेंस जांच का आदेश भी जारी हो गया है। लेकिन अब इन सभी विवादों के बीच वास्तविक लोगों की बुकिंग भी बंद हो गई है। महीनों से दौड़ लगाने के बाद भी लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।

केस एक – बीएल कौर ( बदला हुआ नाम ) पिछले करीब दो महीने से सेक्टर 33 के सामुदायिक केंद्र को बुक कराने के लिए नगर निगम का दौड़ लगा रही है। 6 दिसंबर को बेटी की शादी है। पहले उनको बताया गया कि छह महीने पहले बुकिंग होती है। उसके बाद अब बताया जा रहा है कि बुकिंग नहीं होगी। इसको लेकर नगर निगम के अधिकारियों को लेकर मेयर तक से गुहार लगा दिया गया है। लेकिन बीएलएल कार्ड का हवाला देकर उनकी बुकिंग रोक दी गई है।

केस दो – प्रिया ने करीब एक महीने पहले सेक्टर 30 के सामुदायिक केंद्र को बुक कराने के लिए आवेदन दिया था। एक महीने से उनकी बुकिंग नहीं हो पाई है। यहां तक कि उनको कुछ बताया भी नहीं जाता है। 5 दिसंबर को शादी है। अगर समय रहते बुकिंग नहीं कराई तो नुकसान हो जाएगा। लेकिन कर्मचारी बुकिंग नहीं कर रहे है। इसकी शिकायत स्थानीय पार्षद और बाकी लोगों से की गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़ें: पंजाब विस का विशेष सत्र बुलाने की तैयारी: बेअदबी के खिलाफ पास हो सकता है कानून, सात जुलाई को कैबिनेट की बैठक

पार्षद के हस्ताक्षर के बाद भी कार्रवाई नहीं

आवेदन में स्थानीय पार्षद के साइन भी हो गए है। इसके अलावा जिस पार्षद के इलाके में सामुदायिक केंद्र आएगा उसका भी हस्ताक्षर है। बीएल कौर का कहना है कि वह इसको मेयर हरप्रीत कौर बबला से मिलने गई थी। उन्होंने इस मामले में कोई मदद नहीं की है। परिवार में आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब है। ऐसे में यह बुकिंग नहीं हुई तो बेटी की शादी मुश्किल हो जाएगी।

दरअसल, मौजूदा समय नगर निगम का कहना है कि बीएलएल कार्ड धारक वालों को ही फ्री में सामुदायिक केंद्र मिलेगा। लेकिन पार्षदों का कहना है कि चंडीगढ़ में बीपीएल कार्ड धारकों की संख्या बहुत कम है।

बीपीएल की प्राथमिकता खत्म की जाए

सीनियर डिप्टी मेयर तरुणा मेहता का कहना है कि सदन में इस बात को रखा गया था कि जब तक नई नीति नहीं आ रही मौजूदा समय बीपीएल की अनिवार्यता समाप्त किया जाए। अभी तक हुई बुकिंग में यह आवश्यक भी नहीं था। विवाद बढ़ने के बाद इसकी मांग की जा रही है लेकिन इससे यहां के आर्थिक तौर पर गरीब लोग परेशान हो रहे है। शादी में सबसे पहले स्थान ही फाइनल होता है। उसके बाद कुछ भी बाकी तैयारियों में परिवार जुटता है। उनके वार्ड के कई लोग बुकिंग के लिए परेशान है। अगर कोई गलत बुकिंग करा रहा है तो इसकी जांच की जाए लेकिन इसकी आड़ में सही लोगों की बुकिंग रोकना गलत है।

518 मुफ्त बुकिंग की सिफारिश हुई थी

चंडीगढ़ नगर निगम ने गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए मुफ्त बुकिंग पर पार्षदों की सिफारिशों को लेकर एक अंतरिम रिपोर्ट नगर निगम की तरफ से तैयार की गई है। इसमें 1 जनवरी 2024 से 31 मई 2025 तक कुल 518 मुफ्त बुकिंग की सिफारिश की गई है।

[ad_2]
Chandigarh: EWS वालों के लिए सामुदायिक केंद्र की बुकिंग बंद, लोग परेशान; मेयर की सिफारिश भी नहीं आ रही काम

EU to stockpile critical minerals amid geopolitical risks: report Today World News

EU to stockpile critical minerals amid geopolitical risks: report Today World News