[ad_1]
घग्गर नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण स्थिति गंभीर होती जा रही है। नदी के बढ़ते पानी को नियंत्रित करने के लिए फ्लडी नहरों में पानी छोड़ा जा रहा है, लेकिन बीते दो दिनों में दो बार फ्लडी नहरें टूट चुकी हैं।
पहले ऐलनाबाद में नहर टूटने की घटना सामने आई थी, और अब शनिवार तड़के चार बजे सदेवा खरीफ चैनल की खारिया-धोतड़ गांव के पास नहर की पटरी टूट गई।
इस हादसे में एक दुखद घटना भी सामने आई, जिसमें शादी समारोह में जा रहे युवक संदीप कुमार की नहर में डूबने से मौत हो गई, जबकि उनका बहनोई चोटिल होने के बावजूद तैरकर बाहर निकल आया।
[ad_2]
सिरसा में घग्गर नदी के बढ़ते जलस्तर से फ्लडी नहरें टूटीं, फसलें बर्बाद; एक युवक की मौत


