{“_id”:”6868282284e0fc5e36032692″,”slug”:”pits-on-road-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1004-140015-2025-07-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: सड़क पर भूमिगत केबल बिछाने के बाद बन गए गड्ढे, हादसों का खतरा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sat, 05 Jul 2025 12:44 AM IST
वार्ड-19 में मकान की दीवार के पास बना गड्ढा। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
चरखी दादरी। शहर के वार्ड-19 में भूमिगत इंटरनेट केबल बिछाने के बाद जमीन धंसने से गड्ढे बन गए हैं। ये गड्ढे वाहन चालकों और राहगीरों के लिए हादसों के सबब बने हुए हैं। स्थानीय लोग गड्ढे भरवाने के लिए एजेंसी के अधिकारियों को फोन कर चुके हैं। 10 दिन बीतने के बाद भी नतीजा सिफर है।
वार्ड-19 स्थित घिकाड़ा रोड से बूस्टिंग स्टेशन वाली गली में 15 दिन पहले भूमिगत इंटरनेट केबल बिछाया गया था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एजेंसी के कर्मचारी केबल दबाने के बाद गड्ढे भरने के नाम पर खानापूर्ति कर चले गए। ऐसे में वार्ड की गली में 6 स्थानों पर मिट्टी धंस गई। इसके कारण यहां गड्ढे बन गए।
वहीं, इस गली से प्रतिदिन दो हजार राहगीरों के अलावा 500 से अधिक दुपहिया वाहन चालकों का आवागमन रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां से गुजर रहे कई दुपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो चुके हैं। वहीं, दो दिन पहले हुई बारिश का पानी मकानों की नींव तक पहुंच रहा है। इससे उनके मकानों की दीवारों के गिरने की भी आशंका बनी हुई है। इससे लोग सहमे हुए हैं।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: सड़क पर भूमिगत केबल बिछाने के बाद बन गए गड्ढे, हादसों का खतरा