in

बुरी तरह बौखला गए बेन स्टोक्स, बीच मैदान में अंपायर से तीखी नोंक-झोंक; यहां समझें पूरा विवाद Today Sports News

बुरी तरह बौखला गए बेन स्टोक्स, बीच मैदान में अंपायर से तीखी नोंक-झोंक; यहां समझें पूरा विवाद Today Sports News

[ad_1]

Ben Stokes Reaction On Yashasvi Jaiswal Wicket: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. भारत की इस मैच में 244 रनों की लीड हो गई है. इस बात की टेंशन अंग्रेजों के कप्तान बेन स्टोक्स के चेहरे पर साफ नजर आई. यशस्वी जायसवाल के विकेट पर बेन स्टोक्स ने बीच मैदान में हंगामा खड़ा कर दिया. इंग्लैंड के कप्तान अंपायर पर काफी भड़के, लेकिन फिर भी अंपायर ने अपना फैसला नहीं बदला.

क्यों भड़क गए बेन स्टोक्स?

भारतीय टीम जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी, तब भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करने आए. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाते हुए भारत के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया. इसके बाद भारत की दूसरी पारी के 8वें ओवर की चौथी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ कि इंग्लैंड के कप्तान बीच मैदान में चिल्लाने लगे और उन्होंने अंपायर से कहा कि आप ऐसा नहीं कर सकते.

जोश टंग के इस ओवर में चौथी बॉल पर इंग्लैंड ने यशस्वी जायसवाल के खिलाफ lbw की अपील की, जिस पर अंपायर ने आउट दिया. इसके बाद जायसवाल ने राहुल से पूछकर DRS लिया. लेकिन जायसवाल ने जैसे ही DRS का इशारा किया, तब ही DRS टाइमर में 0 (शून्य) हो गया, लेकिन अंपायर ने जायसवाल के इशारा करते ही थर्ड अंपायर की तरफ फैसला भेज दिया. बेन स्टोक्स को अंपायर की ये बात पसंद नहीं आई और इंग्लैंड के कप्तान ने अंपायर के फैसले पर सवाल उठा दिए. इसके बावजूद अंपायर ने अपना फैसला नहीं बदला और जायसवाल के DRS लेने के फैसले को सही माना. इसके बाद भी बेन स्टोक्स ने अंपायर के इस फैसले पर निराशा जताई.

क्या रहा थर्ड अंपायर का फैसला?

यशस्वी जायसवाल के आउट या नॉट आउट होने पर आखिरी फैसला थर्ड अंपायर ने सुनाया. जायसवाल को ऑन-फील्ड अंपायर की तरह ही थर्ड अंपायर ने भी lbw आउट दिया. इसके साथ ही जायसवाल अपनी छोटी, लेकिन तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए. जायसवाल ने 22 गेंदों में 28 रन बनाए, जिसमें इस युवा खिलाड़ी ने छह चौके लगाए.

यह भी पढ़ें

24 चौके, 3 छक्के…, दो खिलाड़ियों ने मिलकर बनाई डबल सेंचुरी इंग्लैंड ने टेस्ट में दिखा टी20 वाला ‘ब्लॉकबस्टर’ शो



[ad_2]
बुरी तरह बौखला गए बेन स्टोक्स, बीच मैदान में अंपायर से तीखी नोंक-झोंक; यहां समझें पूरा विवाद

ठीक से देख नहीं पाता शेफाली जरीवाला का डॉग, पारस छाबड़ा ने बताई पराग त्यागी-सिम्बा के वायरल वीडियो की सच्चाई Latest Entertainment News

ठीक से देख नहीं पाता शेफाली जरीवाला का डॉग, पारस छाबड़ा ने बताई पराग त्यागी-सिम्बा के वायरल वीडियो की सच्चाई Latest Entertainment News

karachi pakistan building collapse death toll updates july 4 2025 Today World News

karachi pakistan building collapse death toll updates july 4 2025 Today World News