in

चंडीगढ़ में फैशन डिजाइनर ने किया सुसाइड​​​​​​​: 2 दिन बाद थी मंगनी, सुसाइड नोट में लिखा- आई एम सॉरी; पिता PU में सुपरिटेंडेंट – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में फैशन डिजाइनर ने किया सुसाइड​​​​​​​:  2 दिन बाद थी मंगनी, सुसाइड नोट में लिखा- आई एम सॉरी; पिता PU में सुपरिटेंडेंट – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब यूनिवर्सिटी में एक युवती ने किया सुसाइड। मृतका के पिता यूनिवर्सिटी में सुपरिटेंडेंट हैं। परिवार पीयू के सरकारी मकान में रहता है।

चंडीगढ़ में स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने सुसाइड किया है। मृतका की पहचान अमनदीप कौर (26) के रूप में हुई है। मृतका की दो दिन बाद मंगनी होने वाली थी। वहीं, उसके पिता पंजाब यूनिवर्सिटी में सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं।

.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचा दिया है। अभी तक मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है, हालांकि एक सुसाइड नोट जरूर मिला है। वहीं, पुलिस द्वारा मामले की पड़ताल की जा रही है।

पेशे से फैशन डिजाइनर थी जानकारी के अनुसार मृतका ने ट्राइसिटी में स्थित एक संस्थान से एमएससी फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की हुई थी। साथ ही पढ़ाई के दौरान उसकी प्लेसमेंट हो गई थी। इसके बाद वह नामी कंपनी में नौकरी कर रही थी। उसकी दो दिन बाद मंगनी थी। ऐसे में घर में खुशी का माहौल था।

रात को वह अपने कमरे में जाकर सो गई थी। वहीं, सुबह पता चला कि उसने फंदा लगाकर जान दी है। एक सुसाइड नोट लिखा है। इसमें उसने किसी को जिम्मेदारी नहीं माना है। हालांकि परिवार समझ नहीं पा रहा है कि आखिर उसने यह कदम क्यों उठाया है।

युवती ने कमरे में फंदा लगाया हुआ था, दो दिन के बाद उसकी मंगनी थी।

सुसाइड नोट में लिखा था आईएम सॉरी

पुलिस की तरफ से जो सुसाइड नोट कब्जे में लिया गया है। इसमें लिखा है आईएम सॉरी, मैं जो भी कर रही हूं, अपनी मर्जी से कर रही हूं। इसका किसी और को कारण न बनाया जाए। मैं सिचुएशन को हैंडल नहीं कर सकी। पुलिस अब सुसाइड नोट से उसकी राइटिंग की पहचान भी कर रही है। वहीं, पुलिस ने यह भी पूछा है कि वह ज्यादा परेशान तो नहीं थी।

[ad_2]
चंडीगढ़ में फैशन डिजाइनर ने किया सुसाइड​​​​​​​: 2 दिन बाद थी मंगनी, सुसाइड नोट में लिखा- आई एम सॉरी; पिता PU में सुपरिटेंडेंट – Chandigarh News

Jind News: स्वास्थ्य विभाग ने 590 घरों में दी दस्तक  haryanacircle.com

Jind News: स्वास्थ्य विभाग ने 590 घरों में दी दस्तक haryanacircle.com

आमजन को राहत की जगह परेशानी दे रही सरकार : मोखरा  Latest Haryana News

आमजन को राहत की जगह परेशानी दे रही सरकार : मोखरा Latest Haryana News