in

नारनौल में स्विमिंग में एक भी महिला खिलाड़ी ने नहीं दिया ट्रायल, 26 खेलों के लिए किया जा रहा चयन haryanacircle.com

नारनौल में स्विमिंग में एक भी महिला खिलाड़ी ने नहीं दिया ट्रायल, 26 खेलों के लिए किया जा रहा चयन  haryanacircle.com

[ad_1]

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन 11 से 17 जुलाई तक किया जाएगा। जिसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों का चयन करने के लिए गत वीरवार व शुक्रवार को जिला स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया गया। ट्रायल के तहत बैडमिंटन, क्रिकेट, टेबल-टेनिस, खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स, शूटिंग, बॉक्सिंग, फुटबाल, हैंडबाल, हॉकी, तीरंदाजी, बास्केटबाल, स्वीमिंग, फैन्सिंग, जिम्नास्टिक, जुडों, टेनिस, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, ताईक्वांडो, क्याकिंग व कैनोइंग, रोइंग, साइक्लिंग, टेबल टेनिस, नेटबाल जैसे 26 खेलों के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है। कुश्ती, नेटबाल, स्विमिंग, वेटलिफ्टिंग जैसे खेलों की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वहीं अन्य खेलों की चयन प्रक्रिया देर शाम तक जारी रही। जिला खेल अधिकारी नरेंद्र कुंडू ने बताया कि खेल महाकुंभ में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम तक सभी खेलों में खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। चयनित खिलाड़ियों की सूची उच्च विभाग को भेज दी जाएगी।

स्विमिंग में एक भी महिला खिलाड़ी ने नहीं दिया ट्रायल :
स्विमिंग खेल के प्रशिक्षण के लिए विभागीय नर्सरी भी संचालित है। लेकिन महिला खिलाड़ियों में स्विमिंग के खेल के प्रति उत्साह नहीं देखने को मिल रहा। जिस कारण जिला स्तरीय ट्रायल में एक भी महिला खिलाड़ी ने स्विमिंग के लिए ट्रायल नहीं दिया। वहीं पुरुष वर्ग में विभिन्न श्रेणियों में हितेश, नितीश, आशिष, प्रिंस, अनुराग, अर्जुन, हेमंत, शुभम यादव, अभिषेक, प्रीतम और नवीन का चयन किया गया।

[ad_2]
नारनौल में स्विमिंग में एक भी महिला खिलाड़ी ने नहीं दिया ट्रायल, 26 खेलों के लिए किया जा रहा चयन

Bhiwani News: शहर की राहों पर निखार…माल और हांसी रोड का कायाकल्प इसी सप्ताह से होगा शुरू Latest Haryana News

Bhiwani News: शहर की राहों पर निखार…माल और हांसी रोड का कायाकल्प इसी सप्ताह से होगा शुरू Latest Haryana News

जींद में सांसद बोले- बैठक के लिए गंभीर नहीं हैं, डीसी साहब इनके खिलाफ लिखकर भेजो  haryanacircle.com

जींद में सांसद बोले- बैठक के लिए गंभीर नहीं हैं, डीसी साहब इनके खिलाफ लिखकर भेजो haryanacircle.com