in

उधर हुई महा-डील, इधर उछल गए डिफेंस सेक्टर के शेयर; खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक Business News & Hub

उधर हुई महा-डील, इधर उछल गए डिफेंस सेक्टर के शेयर; खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक Business News & Hub

Defence Sector Shares: सरकार की तरफ से 1.05 लाख करोड़ रुपये के स्वदेशी हथियारों की खरीद को मंजूरी दिए जाने के बाद आज डिफेंस सेक्टर के शेयर फोकस में रहे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने 10 सैन्य खरीद प्रस्तावों को हरी झंडी दिखाई, जो  ‘Buy Indian IDDM’कैटेगरी के तहत की जाएगी. इसी का नतीजा है कि आज बाजार खुलते ही डिफेंस स्टॉक में उछाल देखने को मिला, जिससे निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में करीब 2 परसेंट की तेजी आई. 

इन चीजों की खरीद को मिला अप्रूवल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंत्रालय ने कहा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में 3 जुलाई को रक्षा अधिग्रहण परिषद ने स्वदेशी स्रोतों के माध्यम से लगभग 1.05 लाख करोड़ रुपये के 10 पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दी. प्रमुख स्वीकृतियों में बख्तरबंद रिकवरी वाहन, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली, एसएएम, एकीकृत इन्वेंट्री सिस्टम, नौसेना की खदानें, माइन काउंटर मेजर वेसल्स और सबमर्सिबल ऑटोनॉमस वेसल्स शामिल हैं. इससे मोबिलिटी, एयर डिफेंस, लॉजिस्टिक्स एफिशिएंसी और मैरिटाइम सिक्योरिटी को बढ़ावा मिलेगा.”

डिफेंस स्टॉक में दिखी तेजी 

इसी घोषणा के साथ आज 4 जुलाई, 2025 को पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर शुरुआती कारोबार में 9 परसेंट से अधिक उछल गए. कंपनी के शेयरों में यह तेजी सिर्फ DAC के ऐलान की वजह से ही नहीं, बल्कि इसलिए भी आई क्योंकि कंपनी ने 4 जुलाई को अपने पहले स्टॉक स्प्लिट के लिए एक्स-स्प्लिट किया था. पारस डिफेंस के शेयरों में 1:2 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट किया गया. 

इसी तरह से गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स  (GRSE) ने इंट्राडे ट्रेड में 2.5 परसेंट की बढ़त बनाई और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स  के शेयरों में भी 2 परसेंट की तेजी आई. भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) और सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर में भी 1 परसेंट से अधिक की तेजी आई है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) के शेयरों में भी करीब 1.5 परसेंट का उछाल आया. 

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान की अब खैर नहीं, भारतीय सेना को मिलने जा रहा ‘ब्रह्मास्त्र’; 1.05 लाख करोड़ की हुई महा-डील


Source: https://www.abplive.com/business/defence-stocks-rose-today-after-the-defence-acquisition-council-approved-10-military-procurement-proposals-worth-rs-1-05-lakh-crore-2973760

Sarzameen Trailer: इब्राहिम अली खान का दिखा खौफनाक अवतार, काजोल-पृथ्वीराज की ‘सरजमीं’ का ट्रेलर जारी Latest Entertainment News

Sarzameen Trailer: इब्राहिम अली खान का दिखा खौफनाक अवतार, काजोल-पृथ्वीराज की ‘सरजमीं’ का ट्रेलर जारी Latest Entertainment News

फास्टिंग शुगर हाई होने के पीछे हो सकती हैं ये 6 वजहें, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती Health Updates

फास्टिंग शुगर हाई होने के पीछे हो सकती हैं ये 6 वजहें, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती Health Updates