{“_id”:”6866d42309a33b262b0cfe14″,”slug”:”in-the-jail-the-cjm-resolved-a-case-on-the-spot-in-the-lok-adalat-and-inspected-the-safe-house-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-136322-2025-07-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: जेल लोक अदालत में सीजेएम ने मौके पर निपटाया एक केस, सेफ हाउस का किया निरीक्षण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भिवानी जेल में लोक अदालत लगाकर केसों का निपटारा करते सीजेएम। सूचना विभाग
भिवानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सीजेएम पवन कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कारागार में लोक अदालत का आयोजन किया। जेल लोक अदालत में दो केसों में से एक केस का सीजेएम ने मौके पर ही निपटारा किया। इसके अलावा उन्होंने पुलिस लाइन परिसर में स्थित सेफ हाउस का निरीक्षण किया।
Trending Videos
सीजेएम पवन कुमार ने बताया कि जेल में लोक अदालत को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य कैदियों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देना है। लोक अदालत उपरांत सीजेएम पवन कुमार ने जिला कारागार का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। वहीं, पुलिस लाइन परिसर में स्थित सेफ हाउस का निरीक्षण किया। इसका मुख्य उद्देश्य सेफ हाउस में रह रहे युगल जोड़ों की स्थिति और उनके लिए उपलब्ध सेवाओं का मूल्यांकन करना है। सचिव पवन कुमार ने निरीक्षण के दौरान सेफ हाउस की साफ-सफाई, रहन-सहन, पीने के पानी की व्यवस्था और भोजनालय की स्थिति का जायजा लिया।
[ad_2]
Bhiwani News: जेल लोक अदालत में सीजेएम ने मौके पर निपटाया एक केस, सेफ हाउस का किया निरीक्षण